राजूराम बिजारणियां करेंगे कविता पाठ, देवीलाल महिया भी सुनाएंगे कविता






सुजानगढ़ में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 20 को
. . . . . . . . . .
राजूराम बिजारणियां करेंगे कविता पाठ, देवीलाल महिया भी सुनाएंगे कविता
. . . . . . . . . .

लूनकरणसर, 20 अप्रेल।
मूर्धन्य कवि कन्हैयालाल सेठिया की धरती, सुजानगढ़ में होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में लूनकरणसर के युवा कवि राजूराम बिजारणियां अपनी कविताओं के मार्फत श्रोताओं से रू-ब-रू होंगे। उनके साथ खारी गांव के नवोदित कवि देवीलाल महिया "देबू" भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। 20 अप्रेल शाम को जीणमाता सेवा समिति और नशा मुक्ति मोर्चा, सुजानगढ़ की ओर से आयोजित हो रहे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश भर से ख्यातनाम कवि सिरकत करेंगे। संस्थान से जुडे़ पीथाराम ज्याणी ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में देश के नामचीन कवि पहुंच रहे हैं, जिनमें  रायबरेली से शबिस्ता बृजेश,  लूनकरणसर के राजूराम बिजारणियां, देवीलाल महिया "देबू",   नवलगढ़ से हरीश हिन्दुस्तानी, जयपुर से गजेन्द्र कविया,  नागौर से सोहनदान चारण, लाडनू से राजेश विद्रोही, सुजानगढ़ से डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा, गोपाल सुजानगढ़ी व हरिराम मेघवाल सहित कई कवि शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जस्टिस फॉर छाबड़ा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्ण शराबबंदी के लिए संघर्षरत पूनम अंकुर छाबड़ा करेंगी।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार