कल हो सकता है उपखण्ड अधिकारी का घेराव

लूनकरनसर :- कस्बे के वार्ड नं. 3 में आबकारी विभाग द्वारा ठेका स्वीकृत करने के विरोध में वार्ड 2 व 3 के ग्रामीणों का पांचवे दिन भी विरोध जारी रहा, महिलाओ व पुरुषों ने ठेके के आगे टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए। वही धरना स्थल पर कोई प्रशासनिक व आबकारी अधिकारी नहीं पहुचने पर ग्रामीणों में काफी रोष है तथा गुरुवार को वार्ड 3 में स्वीकृत ठेके का स्थान बदलने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी का घेराव करने की चेतावनी दी है।
वार्ड पंच नानकराम मेघवाल, युवा नेता हारून कुरैशी, धीरज जीनगर आदि ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई है।
इस दौरान एड. महिपाल सारस्वत ने वार्ड 3 के युवाओं के शराब के खिलाफ छेड़ी गयी जंग की पहल की सराहना करते हुए कहा कि  इस सराहनीय पहल के लिए गांव के मौजिज व्यक्ति साथ है। इस दौरान राजकीय महाविद्यालय की बालिकाओ ने धरना स्थल पर पहुच कर समर्थन किया। प्रभुदयाल सारस्वत, राजपाल झोरड़, छात्र संघ महासचिव भजनलाल मेघवाल, पूर्व सरपंच पुथ्वीराज वर्मा, एड. महिपाल सारस्वत,विकास चौधरी, शाहरुख खान, गजानंद गोदारा, प्रह्लाद लेघा सहित अनेक् लोग उपस्थति थे

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार