ग्राम पंचायत के चेक पर लगी रोक

अब नही होंगे ग्राम पंचायत के चेक से भुगतान

ग्राम पंचायत के चेक पर लगी रोक, बैंको को पंचायत समिति ने दिए दिशा-निर्द्देश

डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने का प्रयास सरकार द्वारा निरन्तर किया जा रहा है, इसी सन्दर्भ ग्रामीण विकास व् पंचायत राज ने इंटीग्रेटेड राज-ई पंचायत सॉफ्टवेर सिस्टम को सभी पंचायत समिति स्तर पर चालू करे डिजिटल भुगतान करने का सिस्टम लागु कर दिया है ! लूनकरनसर पंचायत समिति ने सभी बैंको को पत्र भेज कर आदेशित किया गया है की दिनांक ०१-०४-२०१७ के बाद जारी किये गए किसी भी ग्राम पंचायत के चेक का भुगतान नहीं किया जायेगा !

अब सभी भुगतान राजस्थान सरकार द्वारा लागु किये गए राज-ई पंचायत सॉफ्टवेर के ऑनलाइन EFMS के जरिये भुगतान किया जायेगा !



Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार