विकास कार्यों में मनमानी, ग्रामीणों ने दिया उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन



लूनकरनसर कस्बे में विभिन्न योजनाओ के तहत किये जा रहे विकास कार्यो को मनमाने तरीके, घटिया निर्माण सामग्री उपयोग व रात के समय में जेसीबी व ट्रक्टरो से करवाये जाने के विरोध में उपखण्ड अधिकारी रतनकुमार स्वामी व विकास अधिकारी वैभव अरोड़ा को ज्ञापन देकर विकास कार्यो की सरकारी निर्देशानुसार तय मापदंड के अनुसार करने की मांग की है।
भूपेन्द्रनाथ भादू व गोपालनाथ योगी के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में लिखा है कि सरपंच द्वारा कस्बे में चल रहे कार्यो को मनमाने तरीके, घटिया निर्माण सामग्री उपयोग व रात के समय में जेसीबी व ट्रक्टरो से करवाये जा रहे है जो की नियम विरुद्ध है। अनेक बार विभागीय अधिकारियों को सूचना के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है व रात के समय चल रहे कार्यो को सूचना के बाद भी नहीं रुकना सम्बंधित अधिकारी की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि लूनकरनसर कस्बे के मुख्य मार्ग व सड़के विकास कार्यो के नाम पर खोद डाली है, जिसके कारण राहगीरों को भारी परेशानी व चिकित्सालय जाने वाले मरीजो को समय पर उचार नहीं मिल पाता है। विकास अधिकारी ने उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार