विधिक कैम्प का आयोजन
लूनकरनसर, 23 अप्रेल। तालुका विधिक सेवा समिति लूणकरनसर के तत्वावधान में न्यायालय परिसर में बाल विवाह रोकथाम के लिए विधिक कैम्प का आयोजन किया गया।
तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं न्यायायिक मजिस्ट्रेट ऋषि कुमार ने कहा कि तमाम प्रयासों के बाद भी बाल विवाह जैसी कुप्रथा का अंत नही हो रहा हैा बाल विवाह एक अपराध है, इसकी रोकथाम के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए। बाल विवाह न केवल बालिकाओं की सेहत के लिहाज से, बल्कि उनके व्यक्तिगत विकास में भी खतरनाक है। कुल मिलाकर बाल विवाह का दुष्परिणाम व्यक्ति, परिवार को ही नही बल्कि समाज व देश को भी भोगना पडता है। पैरालीगल वोलेयन्टर श्रैयांस बैद ने कहा कि बाल विवाह की रोकथाम सामाजिक जागरूकता से ही संभव है। इसलिए समाज को आगे आना होगा तथा बालिका शिक्षा को बढाना होगा। विशेषकर युवा वर्ग को बाल विवाह के विरूद्ध आवाज उठानी होगी और परिवार व समाज के लोगों को इस कुप्रथा को खत्म करने के लिए जागरूक करना होगा। इस दौरान एडवोकेट रामेश्वरलाल भादू, जयनारायण नाई समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Comments
Post a Comment