Posts

Showing posts from January, 2017
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय बालिका प्रोत्साहन व गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा। प्रधानाचार्य वीणा चारण ने बताया की समारोह की तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है।समारोह में उच्च अधिकारियो के अलावा कस्बे के गणमान्य लोगो व अभिभावक शामिल होगे।
Image
कपूरीसर व शेखसर मे भारत माता का पुजन लूणकरनसर। धर्म जागरण समन्वय समिति की ओर से प्रदेशभर मे चल रहे भारतमाता पूजन कार्यक्रम के तहत  मंगलवार को स्टार पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय कपूरीसर व सरदार पटेल स्कुल शेखसर मे भारतमाता का पूजन किया गया। सरदार पटेल स्कुल शेखसर मे प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र डुडी ने  भारतमाता के चित्र के आगे दीप प्रज्जवलित एंव पुष्प अर्पित कर वैदिकमंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया। तथा छात्र-छात्राओ ने भारतमाता की आरती का गायन किया। इस अवसर पर  प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र डुडी ने कहा कि हमारे वेदो मे धरती को माता माना गया है और हमारा सौभगय है कि हमने देवभूमि भारत मे जन्म लिया है वही  स्टार पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय कपूरीसर मे संस्था प्रधान देवीलाल सारण ने भारत माता का पुजन किया संस्था प्रधान देवीलाल सारण ने भारत मां के द्वीप प्रज्वलित किया संस्था प्रधान देवीलाल सारण ने अपने सम्बोधन में दुबे ने देश में फैली तमाम बुराइयों जैसे भ्रष्टाचार, क्षेत्रवाद,भाषावाद,  ऊंच-नीच , जातिवाद, अशिक्षा, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या से लड़ने का आहवान किया। का...

नहर में तैर कर आया शव

Image
लूणकरनसर, इन्दिरा गांधी नहर की मलकीसर हैड पर सोमवार को एक अज्ञात युवक की लाश पानी में तेर कर आई। सुचना मिलने पर लूणकरनसर पुलिस हैड कांस्टेबल हरजीराम, कास्टेबल मानसिंह, भैरुदान चारण  व टाइगर फ़ोर्स अध्यक्ष महीपाल सिंह लाखाऊ ने मोके पर पहुँचे व तैरती लाश को नहर से बाहर निकालकर लूणकरनसर सामुदायिक स्वा स्य्ंक  केन्द्रल के मोर्चरी कक्ष में रखवाई। युवक की पहचान नही हो पाई हैा युवक की आयु करीबन 32-33 साल के करीब है, उसके पंजाबी कुर्ता पयजामा एवं लाल रंग की जुती पहनी हुई हैा चौकडी दार श्वे टर पहनी हुई हैा    

तीनों ने एक साथ बैठकर शराब पी, फिर क्या हुआ पढे

Image
लूनकरनसर। लूनकरनसर के राजमार्ग 15 पर शराब के ठेके से शराब ली व 264 आरडी पुलिया पर एक साथ बैठकर पी। शराब का नशा होने पर तरसेम पुत्र राजसिह, झुमरदीन पुत्र गुलाम खां निवासी लूनकरनसर व रोझा निवासी मांगीलाल पुत्र रामदयाल लूनकरनसर की ओर रवाना हुए। शराब के नशे मे इण्डेन गोदाम के पास रोड़ डिवाईडर पर चढा दी, जिससे बाईक का संतुलन बिगड़ने से तीनो युवक घायल हो गये। टाईगर फोर्स के महिपालसिह लाखाऊ, कन्हैयालाल सारस्वत व अन्य सदस्यों ने तीनो घायलो को लूनकरनसर के सामुदायिक चिकित्सालय में पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

अल्टो कार ने एक बाईक सवार के टक्टर मारी

Image
लूनकरनसर। राजमार्ग 15 सुरनाणा फांटे के पास रविवार रात को एक लूनकरनसर। राजमार्ग 15 सुरनाणा फांटे के पास रविवार रात को एक अल्टो कार ने एक बाईक सवार के गलफत व लापरवाही से टक्टर मारकर, गाड़ी को वही छोड़कर मौके से फरार हो गया। हाईवे पुलिस ने घायल युवक को लूनकरनसर चिकित्सालय पहुंचाया। जानकारी के अनुसार रविवार करीबन आठ बजे राजमार्ग 15 पर सुरनाणा फांटे के पास एक अल्टो गाड़ी ने बाईक सवार के टक्कर मारी, जिससे किशनलाल नाथ पुत्र भंवरलाल निवासी दुलमेरा स्टेशन  बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची हाईवे पुलिस ने घायल को लूनकरनसर चिकित्सालय पहुंचाया। जहां से प्रथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया। पुलिस ने अल्टो कार को अपने कब्जे मे ले लिया।    अल्टो कार ने एक बाईक सवार के गलफत व लापरवाही से टक्टर मारकर, गाड़ी को वही छोड़कर मौके से फरार हो गया। हाईवे पुलिस ने घायल युवक को लूनकरनसर चिकित्सालय पहुंचाया। जानकारी के अनुसार रविवार करीबन आठ बजे राजमार्ग 15 पर सुरनाणा फांटे के पास एक अल्टो गाड़ी ने बाईक सवार के टक्कर मारी, जिससे किशनलाल नाथ पुत्र भंवरलाल निवासी दुलमेरा स्टेशन ...

तीनों ने एक साथ बैठकर शराब पी, फिर क्या हुआ पढे

Image
तीनों ने एक साथ बैठकर शराब पी, फिर क्या हुआ पढे लूनकरनसर। (मनोजपुरी) लूनकरनसर के राजमार्ग 15 पर शराब के ठेके से शराब ली व 264 आरडी पुलिया पर एक साथ बैठकर पी। शराब का नशा होने पर तरसेम पुत्र राजसिह, झुमरदीन पुत्र गुलाम खां निवासी लूनकरनसर व रोझा निवासी मांगीलाल पुत्र रामदयाल लूनकरनसर की ओर रवाना हुए। शराब के नशे मे इण्डेन गोदाम के पास रोड़ डिवाईडर पर चढा दी, जिससे बाईक का संतुलन बिगड़ने से तीनो युवक घायल हो गये। टाईगर फोर्स के महिपालसिह लाखाऊ, कन्हैयालाल सारस्वत व अन्य सदस्यों ने तीनो घायलो को लूनकरनसर के सामुदायिक चिकित्सालय में पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

बेटा हीरा है तो बेटी शान है

Image
शेखावटी पब्लिक स्कूल कालू का पहला वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिक उत्सव के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सुशीला सींवर, विशिष्ट अतिथि उपखण्ड अधिकारी रतनकुमार स्वामी, थानाधिकारी सुभाषचंद्र चौधरी सहित अनेक गणमान्य लोग चपस्थित हुए। कार्यक्रम का  शुभारम्भ उपखण्ड अधिकारी रतनकुमार स्वामी ने मां सरस्वती माता की प्रतिमा के आगे दीप माता प्रज्ज्वलन, गणेश वंदना व स्वागत गीत के साथ हुआ। जिला प्रमुख सुशीला सींवर ने बालिका शिक्षा पर बढावा देते हुए कहा कि बेटा हीरा है तो बेटी हमारी  शान है। बेटी नसीब वालों को ही मिलती है। जिला प्रमुख ने निजि विद्यालय की तरह बालिकाओं को सरकारी  विद्यालयों की के समान निजि शिक्षण में भी लैपटोप, साईकिल व अन्य सुविधाएं मिलनी चाहिए। उपखण्ड रतनकुमार स्वामी ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ सह शैक्षिक गतिविधियों में भाग लेने से बच्चों का स्वार्गीण विकास होता है।  इस दौरान विद्यालय के नन्हे नन्हे बच्चों ने सानस्कृति प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में कांग्रेस बिसनाराम सियाग, युथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष श्रीकृष्ण सींवर, जिला परिषद सदस...

लूणकरणसर के छात्रों द्वारा सराहनीय प्रयास...

लूणकरणसर के छात्रों द्वारा सराहनीय प्रयास... https://youtu.be/KVCinsmwPAs क्षेत्र में होते विकास को लूणकरणसर के प्रतिभावान छात्रों ने दर्शाया है... जहां बिना किसी उच्च स्तरीय संसाधन ना होने के बावजूद नशे के खिलाफ व नशे से भविष्य बर्बाद होने के विषय पर एक 22 मिनिट की शोर्ट फिल्म बनाई है... आप भी देखिये .... 1. नन्द किशोर शर्मा (राजकीय महाविद्यालय के छात्र, डायरेक्टर, एडिटर, कैमरामैन, स्टोरी राइटर एवं पर्दे के पीछे के सारे रोल निभाने वाले) 2. अभिजात चौधरी (छात्र) 3. शेखर चौधरी (छात्र) 4.रमेश प्रजापत (छात्र) 5. विकास बिश्नोई ( छात्र ) 6. कमल गौड़ (छात्र ) 7. धर्मपाल रोझ ( छात्र ) रामनिवास गाट , छात्रसंघ अध्यक्ष , राजकीय महाविद्यालय लूणकरणसर व प्रवीन गौड़ का बाहरी सहयोग रहा ! Please Watch Video Click On Link - https://youtu.be/KVCinsmwPAs

भारत माता का पूजन

Image
भारत माता का पूजन लूणकरनसर । लूणकरनसर कस्‍बे के रामा स्‍कूल में बडे धूमधाम से भारत माता का पूजन किया गया। इस दौरान भारत माता की विशाल महाआरती की गई। भारत माता पूजन में शाला परिवार के सभी विद्यार्थी, स्टाप व ग्रामीणों ने भाग लिया।       शाला एमडी केआर कूकणा ने बताया कि भारत माता का पूजन व महाआरती हरीराम जी तावणियां के सानिघ्‍य में सम्‍पन्‍न हुई। इस दौरान शाला के विद्यार्थियों द्वारा भारत माता का उदघोष व सांस्‍क़ृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस दौरान देश की सुख समृद्ध‍ि एवं अमन चैन की कामना की गई।

मां जगदंबा क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन

उपखण्ड के ग्राम 14 MKD  में मां जगदंबा क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन पंचायत समिति प्रधान गोविंद राम गोदारा ने किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच 18 MKD व मलकीसर छोटा के बीच में हुआ, जिसमें मलकीसर छोटा विजेता रही इस अवसर पर सरपंच मुरलीधर सारस्वत, पूर्व सरपंच बंसीराम गोदारा, सरपंच  ओंकार मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि शंकर लाल सारण, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रुपाराम गोदारा, रणजीत गोदारा, मामराज जी कुकणा, कालूराम कुकणा, ओम नायक आसुदास व अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

पीडित परिवार को मिली सहायता राशि

Image
  पीडित परिवार को मिली सहायता राशि लूणकरनसर, उपखण्‍ड के ग्राम राजासर उर्फ करणीसर में सडक दुर्घटना में मृतक के परिजनों को मुख्‍यमंत्री राहत कोष से 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी गई हैा      गौरतलब है कि ग्राम राजासर उर्फ करणीसर के राजूराम पुत्र सुगनाराम सांसी की गत साल सडक दुर्घटना में मौत हो गई थीा मृतक की विधवा मीरां देवी को हल्‍का पटवारी पूर्णसिंह व ओम शर्मा आजाद ने मुख्‍यमंत्री सहायता राशि का चैक प्रदान कियाा

पीड़ित परिवार को पचास हजार की सहायता (DiGi News)

पीड़ित परिवार को पचास हजार की सहायता लूनकरनसर :- समीपवर्ती ग्राम राजासर उर्फ़ करणीसर में सड़क हादसे में मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से ५० हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई ! गौरतलब है की ग्राम राजासर उर्फ़ करणीसर के कोजूराम सांसी की गत साल सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी ! मृतक की विधवा मीरा देवी को हल्का पटवारी ने मुख्यमंत्री सहायता राशि  चेक ओम शर्मा आज़ाद की मोजुदगी प्रदान किया !

चक नोहडा में २८ वर्षीय युवक की हत्या

महाजन क्षेत्र की जैतपुरा पंचायत के चक नोहड़ा में 28 वर्षीय युवक की शनिवार दोपहर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद हत्यारे फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर महाजन के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। पुलिस उप अधीक्षक दुर्गपाल सिंह ने बताया कि चक नोहड़ा निवासी इन्द्राज की उसी के गांव में चार-पांच जनों ने लाठियों से पीटकर हत्या करने की जानकारी सामने आई है। मृतक इन्द्राज के परिजनों से हत्यारों की जानकारी लेकर उनकी तलाश शुरू की गई है। हत्या की वजह आपसी विवाद बताया

3G क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

Image
3G क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन लूनकरनसर। भगतसिंह स्टेडियम में 3G किर्केट कल्ब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान गोविन्दराम गोदारा ने कहा कि खेल प्रतिभाओ को तराशने का एक मौका है। युवाओ को खेल में बढ-चढ कर भागीदारी निभानी चाहिए। प्रधान गोदारा नें प्रतियोगिता मे विजेता रही टीम  विजेता आई सी सी, उप विजेता रेलवे व मैन आँफ दा  सिरीज भूपेन्द्र को पुरस्कार वितरण किए। कार्यक्रम में  चेनरूप कलकल, परताराम गोदारा शकर गोदारा आयोजक पंकज बिश्नोई आदि उपस्थित थे।

सम्मान हमें प्रेरणा देता है- डॉ सिद्ध

Image
सम्मान हमें प्रेरणा देता है- डॉ सिद्ध एकीकृत पोषण परियोजना के तहत सम्मान समारोह आयोजित किया गया लूणकरनसर। उरमूल सेतु संस्थान लुनकरणसर के केम्पस में प्लान इण्डिया के सहयोग से संचालित एकीकृत पोषण परियोजना के अर्न्तगत परियोजना क्षेत्र के सभी आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी एवं सामुदायिक पोषण कार्यकर्ता सहित 50 गांव में 0 से 5 वर्ष के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हेतु किये जा रहे प्रयासो हेतु सम्मान समारोह का आयोजन करके प्रतिक चिन्ह एवं प्रसस्ति पत्र देकर सम्मान्नित किया गया। इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता कुजटी ग्राम पंचायत की सरपंच परमा देवी द्वारा किया गया तथा विशिष्‍ट अतिथि खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ एच एन सिद्ध  व महिला एव बाल विकास परियोजना अधिकारी नवरंग मेघवाल द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में प्लान इण्डिया के कार्यक्रम अधिकारी श्‍याम प्रकाश का विशेष भागीदारी रही। इस समारोह में आंगनवाडी कार्यकर्ता ए आशा सहयोगिनी वार्ड सदस्य व सामुदायिक पोषण कार्यकर्ता सहित 225 लोगों ने प्रतिभाग किया । इस सम्मान समारोह में परियोजना क्षेत्र के 50 गांव में से 5 गांव को 0 से 5...

तेल से भरा टैकर पलटा, फिर क्‍या हुआ देखिये इस विडियों में

तेल से भरा टैकर पलटा, फिर क्‍या हुआ देखिये इस विडियों में लूणकरनसर। राजमार्ग 15 पर शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण एक टेंकर पलट गया। दुर्घटना राजमार्ग 15 पर धीरेरां गांव के पास हुई। गुजरात से सरसों तेल लेकर पंजाब जा रहे टेंकर के चालक को कोहरे के कारण सामने का वाहन दिखा नहीं और उसे बचाने के चक्कर में टेंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे की सूचना मिलने पर लूणकरनसर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। धीरेरां गांव से करीब 2 किमी दूर पलटे टेंकर की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई एवं देखते ही देखते गांव से टेंकर तक लोगों की कतार लग गई। किसी के हाथ में बाल्टी , ड्रम , जरीकेन थे तो किसी के हाथ पीपे आदि। सभी तेल लूटने पहुंच गए। टेंकर में तकरीबन 28 हजार लीटर तेल भरा हुआ था और यह पंजाब जा रहा था।

कैशलेस ट्राजेक्‍शन प्रोत्‍साहन कार्यशाला का आयोजन

Image
कैशलेस ट्राजेक्‍शन प्रोत्‍साहन कार्यशाला का आयोजन लूणकरनसर। उपखण्‍ड के ग्राम बडेरण के राजकीय आदर्श उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालय में कैशलेस ट्राजेक्‍शन प्रोत्‍साहन कार्यशाला का आयोजन किया गया।        प्रोग्रामर रामेश्‍वरलाल व सूचना सहायक युगेशदत्‍त गौड ने कैश्‍लेस लेनदेन को बढावा देने के लिए प्‍लास्टिक मनी एटीएम व डेबिट कार्ड, यूपीआई, यूएसएसडी, नेट बैकिंग, एसबीबीजे वालेट आदि का उपयोग और मोबाईल वालेट के उपयोग के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी।  इस उपखण्‍ड अधिकारी रतनकुमार स्‍वामी व उप तहसीलदार महाजन जयदीप मित्‍तल ने बेटी के जन्‍म दिन पर वृक्ष लगाने का आहवान किया व बचाओं, बेटी पढाओं संदेश दिया।

कौशल विकास प्रशिक्षण केन्‍द्र पर हुआ झण्‍डारोहण

Image
स्‍वामी एग्रो लूणकरनसर  अर्जुनसर रावला मण्‍डी कौशल विकास प्रशिक्षण केन्‍द्र पर हुआ झण्‍डारोहण लूणकरनसर। राजस्‍थान कौशल एवं आजिविका विकास निगम द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्‍द्र स्‍वामी एग्रो इण्‍डस्‍टीज लूणकरनसर, अर्जुनसर व रावला केन्‍द्र पर गणतंत्र दिवस पर इण्‍डारोहण किया गया।       स्‍वामी एग्रो इण्‍डस्‍टीज लूणकरनसर में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि संतलाल स्‍वामी ने झण्‍डारोहण किया एवं राजस्‍थान कौशल एवं आजिविका विकास निगम में अधिकाधिक संख्‍या में जुड कर रोजगार सृजन करने की बात कही। प्रोजेक्‍ट मैनेजर जयकिशन स्‍वामी ने गणतंत्र के मायने विषय पर जानकारी प्रदान की। इस दौरान प्‍लैस्‍मेंट कॉर्डिनेटर आशिमा भार्गव, हनुमान खाती, धर्मसिंह आदि ने विचार रखे। वही अर्जुनसर केन्‍द्र पर कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि महेन्‍द्र बैनीवाल व चंद्रभान ने झण्‍डारोहण किया। कामयंक मिश्रा, राजकुमार स्‍वामी, कालूराम व भागीरथ सैनी ने भी विचार रखे। वहीं रावला मण्‍डी कौशल विकास केन्‍द्र पर 68वें गणतंत्र पर झण्‍डारोहण किया गया ।  इस दौरान स्‍वामी एग्रो इ...

बीकानेर का लाल करेगा गौरव कल करेगा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड दस्ते का नेतृत्व

बीकानेर का लाल करेगा गौरव कल करेगा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड दस्ते का नेतृत्व             बीकानेर। बीकानेर जिले के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (ब्लैक केट कमांडो ) राजपथ पर गणतंत्र दिवस की कल की परेड के अवसर पर अपनी विभिन्न क्षमताओ का प्रदर्शन करेगा । इस दस्ते का नेतृत्व करने का सौभाग्य बीकानेर जिले के लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के गांव मनोहरिया के डिप्टी कमान्डेंट गौरव गोदारा ( सी आर पी एफ ) पुत्र श्री गणेशनाथ सिद्ध को प्राप्त हुवा हे । भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता श्री  सुमित गोदारा ने बताया कि इन्होने लूणकरणसर की जनता को गोरवान्वित किया है । गौरव गोदारा देश में विभिन्न क्षेत्रो में उग्रवादियों से लोहा लेते रहे है । अपने 8 वर्षो के सेवाकाल में ये एन.एस.जी. में अपनी सेवाए दे रहे है । अपनी नेतृत्व क्षमता के बल पर उन्होंने राजपथ के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के दस्ते को तैयार किया है ।
Image
बालिकाओं की गरीमा सुनिश्चित हो   लूणकरनसर, 25 जनवरी । उरमूल सेतु संस्थान द्वारा युरोपियन कमीशन व प्लान इण्डिया के सहयोग से संचालित गर्व परियोजना के तहत बालिका सशक्तिकरण को बढावा देने के लिये लूनकरणसर पंचायत समिति के कपूरीसर , मलकीसर , रौझा व डेलाना बडा गांवो में नुक्कड़ नाटक , कटपुतली , चैपाल सभा , रैली आदि कार्यक्रम आयोजित कर बालिका गरीमा पर जानकारी दी गई व बालिका सशक्तिकरण का संदेश देने के लिये रथ यात्रा का आयोजन किया गया। इसके साथ ही पिकअप गाडी पर बालिका विकास से सम्बन्धित बेनर पोस्टर लगा कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। इस दोरान जन प्रतिनिधियो व समुदाय के सहयोग से पोधारोपण करते हुये कन्या उपवन भी लगाये जा रहे है। इस दोरान प्रश्नोतरी , चित्रकारी जागृति गीत आदि कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। नाटक के माध्‍यम से बालिकाओं  के प्रति समाज में बनी रूढीवादी सोच को मिटाते हुये कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम हेतु सभी को समन्वित प्रयास करने होगें। पुरूष प्रधान समाज में लडका व लडकी में भेदभाव की मानसिकता को दूर करना हम सब कि जिम्मेदारी बनती है। रौझा सरपंच भंवरलाल रोझ ने ...

गणतंत्र दिवस पर सम्‍मानित होने वाले कार्मिक

Image
गणतंत्र दिवस पर सम्‍मानित होने वाले कार्मिक चार विद्यालयों को भी किया जायेगा सम्‍मानित लूणकरनसर, 25 जनवरी । गणतंत्र दिवस पर आयोजित तहसील स्‍तरीय मुख्‍य समारोह में शिक्षा, खेलकूद व अन्‍य क्षेत्रों में विशेष प्रतिभा रखने वाले विद्याथिर्यों के साथ साथ विभिन्‍न सरकारी विभागों में विशेष योगदान देने वाले कार्मिकों का सम्‍मान किया जायेगा ।        जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस पर मुख्‍य कार्यक्रम में सम्‍मानित होने वाले कार्मिकों में पंचायत समिति जलग्रहण शाखा के कनिष्‍ठ अभियंता अभिनव भादू, राबाउमावि बालिका की व्‍याख्‍याता इन्‍द्रा सूडिया, आयुर्वेदिक वैद्य भंवरलाल ज्‍याणी, ऑफिस कानूनगो बाबुलाल पारीक, अध्‍यापिका सुमित्रा, अध्‍यापक कमलकिशोर पीपलवा, मोहनलाल सुरैला, कम्‍पाउडर रावतराम डूडी, सूचना सहायक गुरूप्रितसिंह लबाना, कनिष्‍ठ लिपिक ईश्‍वरराम, तकनि‍की सहायक विष्‍णुदत, स्‍टोर सुपरवार्इजर प्रतापसिंह, कृषि पर्यवेक्षक गंगराज शर्मा, बेलदार रामरसीले तिवारी, संगणक राजकुमार स्‍वामी, वरिष्‍ठ शारीरिक शिक्षक हरिनारायण मीणा, कॉस्‍टेबल इन्‍द्रचंद व कॉस्‍टेबल चालक श्रवणकुम...
गणतंत्र दिवस पर सम्‍मानित होने वाले कार्मिक चार विद्यालयों को भी किया जायेगा सम्‍मानित लूणकरनसर, 25 जनवरी । गणतंत्र दिवस पर आयोजित तहसील स्‍तरीय मुख्‍य समारोह में शिक्षा, खेलकूद व अन्‍य क्षेत्रों में विशेष प्रतिभा रखने वाले विद्याथिर्यों के साथ साथ विभिन्‍न सरकारी विभागों में विशेष योगदान देने वाले कार्मिकों का सम्‍मान किया जायेगा ।        जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस पर मुख्‍य कार्यक्रम में सम्‍मानित होने वाले कार्मिकों में पंचायत समिति जलग्रहण शाखा के कनिष्‍ठ अभियंता अभिनव भादू, राबाउमावि बालिका की व्‍याख्‍याता इन्‍द्रा सूडिया, आयुर्वेदिक वैद्य भंवरलाल ज्‍याणी, ऑफिस कानूनगो बाबुलाल पारीक, अध्‍यापिका सुमित्रा, अध्‍यापक कमलकिशोर पीपलवा, मोहनलाल सुरैला, कम्‍पाउडर रावतराम डूडी, सूचना सहायक गुरूप्रितसिंह लबाना, कनिष्‍ठ लिपिक ईश्‍वरराम, तकनि‍की सहायक विष्‍णुदत, स्‍टोर सुपरवार्इजर प्रतापसिंह, कृषि पर्यवेक्षक गंगराज शर्मा, बेलदार रामरसीले तिवारी, संगणक राजकुमार स्‍वामी, वरिष्‍ठ शारीरिक शिक्षक हरिनारायण मीणा, कॉस्‍टेबल इन्‍द्रचंद व कॉस्‍टेबल चालक श्रवणकुमार आ...

7वां राष्‍टीय मतदाता दिवस का आयोजन ( कन्हैयालाल शर्मा )

Image
7वां राष्‍टीय मतदाता दिवस का आयोजन  स्‍थानीय राजकीय आदर्श उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालय लूणकरनसर में 7वां राष्‍टीय मतदाता दिवस का आयोजन उपखण्‍ड अधिकारी रतन कुमार स्‍वामी की अध्‍यक्षता में किया गया। इस दौरान संक्षिप्‍त पुर्नरीक्षण 2016 में विशेष योगदान देने वाले बीएलओ, सुपरवाईजर व कार्मिकों को प्रशंसा पत्र देकर सम्‍मानित किया। कार्यक्रम में उपखण्‍ड अधिकारी रतनकुमार स्‍वामी ने बताया कि भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा । इसके मनाए जाने के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य था कि देश भर के सभी मतदान केंद्र वाले क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाएगी, जिनकी उम्र एक जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी होगी। इस दौरान पुलिस वृताधिकारी दुर्गपालसिंह राजपुरोहित, प्राचार्य दिलीपकुमार हर्ष्‍, व्‍याख्‍याता डॉ मदनगोपाल लढा, लक्ष्‍मीनारायण पारीक आदि ने विचार रखे। ये हुए सम्‍मानित - संक्षिप्‍त पुर्नरीक्षण 2016 में विशेष योगदान देने वाले बीएलओ, सुपरवाईजर व कार्मिकों को उपखण्‍ड अधिकारी रतनकुमार स्‍वामी व...

(कन्‍हैयालाल शर्मा ) बालिका गरीमा रथ यात्रा

Image
(कन्‍हैयालाल शर्मा ) बालिका गरीमा रथ यात्रा (कन्‍हैयालाल शर्मा ) बालिका गरीमा रथ यात्रा लूणकरणसर 24 जनवरी को यूरोपियन कमिशन व प्लान इण्डिया के सहयोग से संचालित गर्व परियोजना कार्यक्रम के अनतर्गत उरमूल सेतु संस्थान लूणकरणसर के कैमपस में कन्या उपवन कार्यक्रम के तहत उप खण्ड अधिकारी रतनलल व पुलिस  वृता अधिकारी दूर्गपालसिंह राजपुरोहित ने पौधारोपणं किया। पौधारोपण कार्यक्रम में उरमूल सेतु संस्थान के सचिव ,  कार्यक्रम समन्वयक पुखराज माली ,  शिक्षा समन्वयक मुखरामटवाल ,  लेखा प्रबन्धक महावीरसिंह चाइड लाइन समन्वयक पीराराम तथा गर्व परियोजना कार्यक्रम से जुड़े सभी कार्यकताओं ने भाग लिया। ,   इस कार्यक्रम में उरमूल सेतु संस्थान द्वारा संचालित आवासीय बालिका शिक्षण शिविर की 148 बालिकाओं ने भाग लिया। कन्या उपवन कार्यक्रम के बाद उरमूल सेतु संस्थान द्वारा 23 से 27 जनवरी तक गावों में बालिका गरीमा रथ यात्रा कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित किया गया है। इस कार्यक्रम में    उरमूल सेतु संस्थान कैम्पस में वृत अधिकारी रतनकुमार स्वामी व सीओ र्दूपालसिंह ने हरी झण्ड...

एसबीबीजे लूणकरनसर में जमकर हंगामा, आक्रोशित ग्रामीणों ने सम्‍पर्क हाईवे किया जाम

Image
एसबीबीजे लूणकरनसर में जमकर हंगामा, आक्रोशित ग्रामीणों ने सम्‍पर्क हाईवे किया जाम लूणकरणसर 24 जनवरी। कस्‍बे की स्‍टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्‍ड जयपुर शाखा लूणकरनसर में मंगलवार को कैश भुगतान प्रति ग्राहक दो हजार देने, शाखा प्रबंधक व बैंक स्‍टाप द्वारा जानकार लोगों का कार्य प्राथमिकता से करने, ग्राहकों के प्रति बैंक स्‍टाप का अनुचित रवैये को लेकर उपस्थित लोगों में बैंक के आगे हंगामा कर दिया । बैंक के अन्‍दर उपस्थित स्‍टाप अन्‍दर से लॉक लगाकर बंद कर लिया कुछ स्‍टाप बाहर ही रह गये । इस दौरान काफी देर तक हंगामा होता रहा। मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन ग्रामीण नही माने तथा सम्‍पर्क हाईवे कालू-लूणकरनसर रोड पर सडक मार्ग जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पहुंचे थानाधिकारी श्रवणदास संत ने लोगों से समझाईस कर रोड पर से लोगों को हटाया।        थानाधिकारी संत ने लोगों से समझाकर लोगों को बैंक शाखा प्रबंधक से वार्ता कर समस्‍याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। उसके बाद ग्रामीणों का प्रतिनिधि मण्‍डल ने बैंक शाखा प्रबंधक से प्रति ग्राहकों को दस हजार देने, बैंक में टॉकन व्‍यवस्‍थ...

बालिका गरीमा रथ यात्रा

Image
(कन्‍हैयालाल शर्मा ) बालिका गरीमा रथ यात्रा लूणकरणसर 24 जनवरी को यूरोपियन कमिशन व प्लान इण्डिया के सहयोग से संचालित गर्व परियोजना कार्यक्रम के अनतर्गत उरमूल सेतु संस्थान लूणकरणसर के कैमपस में कन्या उपवन कार्यक्रम के तहत उप खण्ड अधिकारी रतनलल व पुलिस  वृता अधिकारी दूर्गपालसिंह राजपुरोहित ने पौधारोपणं किया। पौधारोपण कार्यक्रम में उरमूल सेतु संस्थान के सचिव , कार्यक्रम समन्वयक पुखराज माली , शिक्षा समन्वयक मुखरामटवाल , लेखा प्रबन्धक महावीरसिंह चाइड लाइन समन्वयक पीराराम तथा गर्व परियोजना कार्यक्रम से जुड़े सभी कार्यकताओं ने भाग लिया। , इस कार्यक्रम में उरमूल सेतु संस्थान द्वारा संचालित आवासीय बालिका शिक्षण शिविर की 148 बालिकाओं ने भाग लिया। कन्या उपवन कार्यक्रम के बाद उरमूल सेतु संस्थान द्वारा 23 से 27 जनवरी तक गावों में बालिका गरीमा रथ यात्रा कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित किया गया है। इस कार्यक्रम में    उरमूल सेतु संस्थान कैम्पस में वृत अधिकारी रतनकुमार स्वामी व सीओ र्दूपालसिंह ने हरी झण्डी दिखा कर बालिका गरीमा रथ यात्रा को रवाना किया। उप खण्ड अधिकारी ने कहा कि ...

लूणकरणसर SBBJ शाखा में हंगामा

बीकानेर-लूणकरणसर SBBJ शाखा में हंगामा कैश नहीं होने पर ग्रामीणों ने लगाया बैंक के ताला शाखा प्रबंधक पर लगाया पक्षपात का आरोप, शाखा प्रबन्धक ओर स्टाफ बैठे है बाहर जीप में, ग्रामीण स्टाफ को बैकं के अन्दर नही जाने दे रहे ।

सुविचार

लुनकरनसर :- २४/१/२०१७ स्वभावो नोपदेशेन, शक्यते कर्तुमन्यथा। सुतप्तमपि पानीयं, पुनर्गच्छति शीतताम्॥ अर्थात - उपदेश देकर किसी के स्वभाव को बदला नहीं जा सकता, पानी को कितना भी गरम करो, कुछ समय बाद वह फिर से ठंडा हो ही जाता है।

झोपड़े मे लगी आग, पास में बंधी गाय आग से झुलसी

Image
झोपड़े मे लगी आग, पास में बंधी गाय आग से झुलसी लूनकरनसर कांकड़वाला के 7 सीएचडी निवासी कृष्णलाल मेघवाल की ढाणी में देर रात 10.30 बजे झोपड़े मे चिंगारी से आग लगने के कारण एकबारगी अफरा तफरी मच गयी व किसी तरह घर के सदस्यों की झोपड़े से बाहर निकाला। आग से झोपड़े के पास बंधी गाय बुरी तरह झुलस गयी। झोपड़े में लगी आग को देखकर आस पड़ौसी भी भागकर आये आग बुझाने मे मदद की। तब तक आग सेे घरेलू सामान जलकर स्वाह हो गया।

खेल प्रतिभाओ को तरासने का अच्छा माध्यम

खेल प्रतिभाओ को तरासने का अच्छा माध्यम लूनकरनसर। खेल प्रतिभाओ को तरासने का एक अच्छा माध्यम है एवं ग्रामीण प्रतिभाए खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखार कर अपना कैरियर को संवारे, ये विचार सोमवार को जिला प्रमुख सुशीला सींवर ने छटासर गाँव में वीर तेजाजी क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में बोलते हुए कहे।  इस दौरान जिला प्रमुख ने चैम्पियन टीम गारबदेसर को ट्राँफी व नगद ईनाम राशि 7100 रुपये लिए। जिला प्रमुख सींवर ने छट्टासर मे खेल मैदान के लिए दस लाख रूपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि जैसाराम, रामप्रताप सिहाग, रतिराम  खालिया, श्रीकिशन सिंवर, मोहनलाल देग आदि ने रखे विचार।
सपनों की दुल्हनिया लाने के नाम पर धोखाधड़ी लूनकरनसर थाने मे सपनों की दुल्हनिया लाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी श्रवणदास संत ने बताया कि मोहनीदेवी पत्नी साधुराम रैगर निवासी 2 पीएलएम ने मामला दर्ज करवाया है कि श्रवणनाथ पुत्र भैरनाथ निवासी जोगिया बस्ती लूनकरनसर ने मेरे पुत्र का अच्छी लड़की से रिश्ता करवाने के नाम पर 80 हजार रूपये हड़प लिये है।  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ की है।
Image
लूणकरणसर  प्रधान गोविन्दराम ग़ोदारा ने किया शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 3g क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन आज दिनांक 23 1 2017 को लूणकरणसर में शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 3g क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन पंचायत समिति प्रधान गोविंद राम गोदारा ने किया इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रामनिवास गाट पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चेनरूप कलकल, राजू भुवाल, पंकज बिश्नोई, दयानंद सारस्वत, खुमानाराम जीनगर आदि उपस्थित रहे
Image
इक्कीस मे प्रतिभाओं का सम्मान ............................................ श्रीमद् भागवत गीता ज्ञान का अगाध स्त्रोत लूणकरणसर, श्रीमद् भागवत गीता ज्ञान का अगाध स्त्रोत है यह जीवन को सही ढंग से जीने की कला सिखाने वाला ग्रंथ है, जिसका अध्ययन और मनन हर भारतीय का कर्तव्य है यह उद्गार डॉक्टर हरिमोहन सारस्वत ने व्यक्त किए। सारस्वत सोमवार को लूणकरणसर उपखण्ड के गोपल्याण में स्थित इक्कीस एकेडमी फॉर एक्सीलेंस में गीता प्रतियोगिता के विजेताओं के सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गीता के अध्ययन से व्यक्ति के व्यक्तित्व का परिष्कार होता है। कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए संस्था प्रधान युवा साहित्यकार राजूराम बिजारणियां ने कहा कि श्रेष्ठ साहित्य का अध्ययन व्यक्ति को वैचारिक समृद्धि प्रदान करता है, जिसकी परिणति उसके कर्मों में परिलक्षित होती है। संस्थान की अध्यक्ष आशा शर्मा ने कहा कि पढ़ने की संस्कृति का विकास विद्यालय जीवन में होना आवश्यक है, इससे विद्यार्थी का दृष्टिकोण व्यापक होता है कार्यक्रम में शिक्षक कृष्ण कुमार गोदारा, शक्ति कुमार, अरविंद कुमार, जयश्री सारस्वत, स्वाति...
Image
बदहाली के आंसु बहाती कस्बे की नालियां सीवरेज का भी कोई लाभ नही लूनकरनसर कस्बे के लोगों को वर्षो से नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। कस्बे के सबसे उपेक्षित इस मोहल्ले की सड़कें क्षतिग्रस्त है, नालियां भी नदारद है और लाखो रूपये की लागत से बनी सीवरेज का भी लोगों को नही मिल रहा है। उल्लेखनीय है की लूनकरनसर कस्बे के मुख्य बाजार सागर होटल से पुराने थाने तक, सामुदायिक चिकित्सालय रोड़, पुरानी धान मण्डी रोड़, पुराने बाजार से नई धानमंडी को जोड़ने वाली रोड़, ग्रामोत्थान विद्यालय के आगे का मार्ग, जम्बेश्वर मन्दिर के सामने कालू रोड़, सरस धर्म कांटे के पास से गुजरने वाली खड़वंजा रोड़, एस एस आर विद्यालय के पास से गुजरने वाली जोगियाबस्ती रोड़ सहित कस्बे के महत्वपूर्ण सड़को पर  नालियों से निकलने वाले गंदे पानी से किचड़ फैल रहा है। इस सड़क मार्गो से पैदल व दुपहिया वाहनों का निकला दुभर है। जगह जगह फैले कीचड़ के कारण आमजन व दुकानदार काफी परेशान है। हालांकि ग्राम पंचायत कस्बे की साफ सफाई व नाली सफाई के नाम पर लाखों का बजट बनाकर गबन कर रही है। लेकिन धरातल पर नाममात्र की सफाई होती है। कस्बे की बदहाल स्थिति पर आमजन,...

आपणी तहसील लूनकरनसर

आपणी तहसील लूनकरनसर डिजिटल ऐप लाया है, आपके लिए नई जानकारी। जी, हाँ। अब एप्प लाया है आपके लिए नया ब्लॉग जिससे अपने लूनकरनसर क्षेत्र की समस्याओं, घटनाओ व आयोजनों की जानकारी आप तक पहुंचाने का प्रयास करेगे। अगर आपके पास कोई नयी जानकारी, आयोजन की जानकारी या अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हो तो टीम को अवगत करावे, ताकि वो जानकारी सभी के साथ साझा किया जा सके। सम्पर्क टीम - कन्हैयालाल शर्मा -9782439664 Whatsapp   _    9460152618 मनोज पुरी - 9782439151 दयानंन्द सारस्वत- 975400444
*आपणी तहसील लूनकरनसर डिजिटल ऐप* लाया है, आपके लिए नई जानकारी। जी, हाँ। अब एप्प लाया है आपके लिए नया ब्लॉग जिससे अपने लूनकरनसर क्षेत्र की समस्याओं, घटनाओ व आयोजनों की जानकारी आप तक पहुंचाने का प्रयास करेगे। अगर आपके पास कोई नयी जानकारी, आयोजन की जानकारी या अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हो तो टीम को अवगत करावे, ताकि वो जानकारी सभी के साथ साझा किया जा सके। सम्पर्क टीम - कन्हैयालाल शर्मा -9782439664 Whatsapp   _    9460152618 मनोज पुरी - 9782439151 दयानंन्द सारस्वत- 975400444
Image
देश की पहली तहसील - लुनकरनसर लुनकरनसर :- २१-१-२०१७ आप सभी को जानकर बहुत ही ख़ुशी की अनुभूति होगी की हमारी तहसील देश की पहली ऐसी तहसील है जिसका ऐंड्रॉड ऐप्लिकेशन बना हुआ है ! इस डिजिटल एप्प को ४ दोस्तों ने बनाकर १५ अगस्त को अपनी तहसील लूनकरनसर की जनता को तोहफा स्वरूप भेंट किया है !