झोपड़े मे लगी आग, पास में बंधी गाय आग से झुलसी

झोपड़े मे लगी आग, पास में बंधी गाय आग से झुलसी
लूनकरनसर
कांकड़वाला के 7 सीएचडी निवासी कृष्णलाल मेघवाल की ढाणी में देर रात 10.30 बजे झोपड़े मे चिंगारी से आग लगने के कारण एकबारगी अफरा तफरी मच गयी व किसी तरह घर के सदस्यों की झोपड़े से बाहर निकाला। आग से झोपड़े के पास बंधी गाय बुरी तरह झुलस गयी। झोपड़े में लगी आग को देखकर आस पड़ौसी भी भागकर आये आग बुझाने मे मदद की। तब तक आग सेे घरेलू सामान जलकर स्वाह हो गया।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार