भारत माता का पूजन
भारत माता का पूजन
लूणकरनसर। लूणकरनसर
कस्बे के रामा स्कूल में बडे धूमधाम से भारत माता का पूजन किया गया। इस दौरान
भारत माता की विशाल महाआरती की गई। भारत माता पूजन में शाला परिवार के सभी
विद्यार्थी, स्टाप व ग्रामीणों ने भाग लिया।
शाला एमडी केआर कूकणा ने बताया कि भारत माता
का पूजन व महाआरती हरीराम जी तावणियां के सानिघ्य में सम्पन्न हुई। इस दौरान शाला
के विद्यार्थियों द्वारा भारत माता का उदघोष व सांस्क़ृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
हुआ। इस दौरान देश की सुख समृद्धि एवं अमन चैन की कामना की गई।


Comments
Post a Comment