पीडित परिवार को मिली सहायता राशि
पीडित परिवार को मिली सहायता राशि
लूणकरनसर, उपखण्ड के ग्राम राजासर उर्फ करणीसर में सडक दुर्घटना में मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी गई हैा
गौरतलब है कि ग्राम राजासर उर्फ करणीसर के राजूराम पुत्र सुगनाराम सांसी की गत साल सडक दुर्घटना में मौत हो गई थीा मृतक की विधवा मीरां देवी को हल्का पटवारी पूर्णसिंह व ओम शर्मा आजाद ने मुख्यमंत्री सहायता राशि का चैक प्रदान कियाा

Comments
Post a Comment