कैशलेस ट्राजेक्‍शन प्रोत्‍साहन कार्यशाला का आयोजन

कैशलेस ट्राजेक्‍शन प्रोत्‍साहन कार्यशाला का आयोजन
लूणकरनसर। उपखण्‍ड के ग्राम बडेरण के राजकीय आदर्श उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालय में कैशलेस ट्राजेक्‍शन प्रोत्‍साहन कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

      प्रोग्रामर रामेश्‍वरलाल व सूचना सहायक युगेशदत्‍त गौड ने कैश्‍लेस लेनदेन को बढावा देने के लिए प्‍लास्टिक मनी एटीएम व डेबिट कार्ड, यूपीआई, यूएसएसडी, नेट बैकिंग, एसबीबीजे वालेट आदि का उपयोग और मोबाईल वालेट के उपयोग के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी।  इस उपखण्‍ड अधिकारी रतनकुमार स्‍वामी व उप तहसीलदार महाजन जयदीप मित्‍तल ने बेटी के जन्‍म दिन पर वृक्ष लगाने का आहवान किया व बचाओं, बेटी पढाओं संदेश दिया।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार