बेटा हीरा है तो बेटी शान है




शेखावटी पब्लिक स्कूल कालू का पहला वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिक उत्सव के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सुशीला सींवर, विशिष्ट अतिथि उपखण्ड अधिकारी रतनकुमार स्वामी, थानाधिकारी सुभाषचंद्र चौधरी सहित अनेक गणमान्य लोग चपस्थित हुए। कार्यक्रम का  शुभारम्भ उपखण्ड अधिकारी रतनकुमार स्वामी ने मां सरस्वती माता की प्रतिमा के आगे दीप माता प्रज्ज्वलन, गणेश वंदना व स्वागत गीत के साथ हुआ। जिला प्रमुख सुशीला सींवर ने बालिका शिक्षा पर बढावा देते हुए कहा कि बेटा हीरा है तो बेटी हमारी  शान है। बेटी नसीब वालों को ही मिलती है। जिला प्रमुख ने निजि विद्यालय की तरह बालिकाओं को सरकारी  विद्यालयों की के समान निजि शिक्षण में भी लैपटोप, साईकिल व अन्य सुविधाएं मिलनी चाहिए। उपखण्ड रतनकुमार स्वामी ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ सह शैक्षिक गतिविधियों में भाग लेने से बच्चों का स्वार्गीण विकास होता है।  इस दौरान विद्यालय के नन्हे नन्हे बच्चों ने सानस्कृति प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में कांग्रेस बिसनाराम सियाग, युथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष श्रीकृष्ण सींवर, जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश तर्ड, सहजरासर सरपंच नत्थीराम सींवर, कुजटी सरपंच परमा देवी, रावांसर सरपंच दुर्गाराम चोटिया, कालु उपसरपंच हजारी महाराज, पूर्व सरपंच विजय गोदारा, निराणदास,डूडाणी, युवा साहित्यकार राजूराम बिजारणियां, पूर्व सरपंच गज्जू कंवर सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार