तेल से भरा टैकर पलटा, फिर क्‍या हुआ देखिये इस विडियों में

तेल से भरा टैकर पलटा, फिर क्‍या हुआ देखिये इस विडियों में
लूणकरनसर। राजमार्ग 15 पर शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण एक टेंकर पलट गया। दुर्घटना राजमार्ग 15 पर धीरेरां गांव के पास हुई। गुजरात से सरसों तेल लेकर पंजाब जा रहे टेंकर के चालक को कोहरे के कारण सामने का वाहन दिखा नहीं और उसे बचाने के चक्कर में टेंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे की सूचना मिलने पर लूणकरनसर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। धीरेरां गांव से करीब 2 किमी दूर पलटे टेंकर की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई एवं देखते ही देखते गांव से टेंकर तक लोगों की कतार लग गई। किसी के हाथ में बाल्टी, ड्रम, जरीकेन थे तो किसी के हाथ पीपे आदि। सभी तेल लूटने पहुंच गए। टेंकर में तकरीबन 28 हजार लीटर तेल भरा हुआ था और यह पंजाब जा रहा था।


Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार