खेल प्रतिभाओ को तरासने का अच्छा माध्यम
खेल प्रतिभाओ को तरासने का अच्छा माध्यम
लूनकरनसर। खेल प्रतिभाओ को तरासने का एक अच्छा माध्यम है एवं ग्रामीण प्रतिभाए खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखार कर अपना कैरियर को संवारे, ये विचार सोमवार को जिला प्रमुख सुशीला सींवर ने छटासर गाँव में वीर तेजाजी क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में बोलते हुए कहे।
इस दौरान जिला प्रमुख ने चैम्पियन टीम गारबदेसर को ट्राँफी व नगद ईनाम राशि 7100 रुपये लिए। जिला प्रमुख सींवर ने छट्टासर मे खेल मैदान के लिए दस लाख रूपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि जैसाराम, रामप्रताप सिहाग, रतिराम खालिया, श्रीकिशन सिंवर, मोहनलाल देग आदि ने रखे विचार।
Comments
Post a Comment