अल्टो कार ने एक बाईक सवार के टक्टर मारी

लूनकरनसर। राजमार्ग 15 सुरनाणा फांटे के पास रविवार रात को एकलूनकरनसर। राजमार्ग 15 सुरनाणा फांटे के पास रविवार रात को एक अल्टो कार ने एक बाईक सवार के गलफत व लापरवाही से टक्टर मारकर, गाड़ी को वही छोड़कर मौके से फरार हो गया। हाईवे पुलिस ने घायल युवक को लूनकरनसर चिकित्सालय पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार रविवार करीबन आठ बजे राजमार्ग 15 पर सुरनाणा फांटे के पास एक अल्टो गाड़ी ने बाईक सवार के टक्कर मारी, जिससे किशनलाल नाथ पुत्र भंवरलाल निवासी दुलमेरा स्टेशन  बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची हाईवे पुलिस ने घायल को लूनकरनसर चिकित्सालय पहुंचाया। जहां से प्रथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया। पुलिस ने अल्टो कार को अपने कब्जे
मे ले लिया।  अल्टो कार ने एक बाईक सवार के गलफत व लापरवाही से टक्टर मारकर, गाड़ी को वही छोड़कर मौके से फरार हो गया। हाईवे पुलिस ने घायल युवक को लूनकरनसर चिकित्सालय पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार रविवार करीबन आठ बजे राजमार्ग 15 पर सुरनाणा फांटे के पास एक अल्टो गाड़ी ने बाईक सवार के टक्कर मारी, जिससे किशनलाल नाथ पुत्र भंवरलाल निवासी दुलमेरा स्टेशन  बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची हाईवे पुलिस ने घायल को लूनकरनसर चिकित्सालय पहुंचाया। जहां से प्रथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया। पुलिस ने अल्टो कार को अपने कब्जे मे ले लिया। 

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार