7वां राष्टीय मतदाता दिवस का आयोजन ( कन्हैयालाल शर्मा )
7वां राष्टीय मतदाता दिवस का आयोजन
स्थानीय राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय लूणकरनसर में 7वां राष्टीय मतदाता दिवस का आयोजन उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान संक्षिप्त पुर्नरीक्षण 2016 में विशेष योगदान देने वाले बीएलओ, सुपरवाईजर व कार्मिकों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी रतनकुमार स्वामी ने बताया कि भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा । इसके मनाए जाने के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य था कि देश भर के सभी मतदान केंद्र वाले क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाएगी, जिनकी उम्र एक जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी होगी। इस दौरान पुलिस वृताधिकारी दुर्गपालसिंह राजपुरोहित, प्राचार्य दिलीपकुमार हर्ष्, व्याख्याता डॉ मदनगोपाल लढा, लक्ष्मीनारायण पारीक आदि ने विचार रखे।
ये हुए सम्मानित - संक्षिप्त पुर्नरीक्षण 2016 में विशेष योगदान देने वाले बीएलओ, सुपरवाईजर व कार्मिकों को उपखण्ड अधिकारी रतनकुमार स्वामी व पुलिस वृताधिकारी दुर्गपालसिंह राजपुरोहित ने सुपरवाईजर पूर्णसिंह, इन्द्राज चौधरी, कार्मिक नंदकिशोर चारण, दिनेश कुमार गौड, मुकेश कुमार सेवलिया, रोहित बिस्सा व राहुल सेठ के अलावा 13 बीएलओ को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
स्थानीय राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय लूणकरनसर में 7वां राष्टीय मतदाता दिवस का आयोजन उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान संक्षिप्त पुर्नरीक्षण 2016 में विशेष योगदान देने वाले बीएलओ, सुपरवाईजर व कार्मिकों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी रतनकुमार स्वामी ने बताया कि भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा । इसके मनाए जाने के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य था कि देश भर के सभी मतदान केंद्र वाले क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाएगी, जिनकी उम्र एक जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी होगी। इस दौरान पुलिस वृताधिकारी दुर्गपालसिंह राजपुरोहित, प्राचार्य दिलीपकुमार हर्ष्, व्याख्याता डॉ मदनगोपाल लढा, लक्ष्मीनारायण पारीक आदि ने विचार रखे।
ये हुए सम्मानित - संक्षिप्त पुर्नरीक्षण 2016 में विशेष योगदान देने वाले बीएलओ, सुपरवाईजर व कार्मिकों को उपखण्ड अधिकारी रतनकुमार स्वामी व पुलिस वृताधिकारी दुर्गपालसिंह राजपुरोहित ने सुपरवाईजर पूर्णसिंह, इन्द्राज चौधरी, कार्मिक नंदकिशोर चारण, दिनेश कुमार गौड, मुकेश कुमार सेवलिया, रोहित बिस्सा व राहुल सेठ के अलावा 13 बीएलओ को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

Comments
Post a Comment