Posts

Showing posts from June, 2017

पंडित दीनदयाल उपाधयाय विस्तार योजना का शुभारम्भ

Image
पंडित दीनदयाल उपाधयाय विस्तार योजना का शुभारम्भ रविवार 4:00 बजे बूथ संख्या 90 वार्ड संख्या 35 व 37 हरिराम जी का मन्दिर कुम्हारो का मोहल्ला लूणकरणसर में रखा गया है। जिसमे बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में घर-घर संपर्क कर विस्तारकों द्वारा जानकारी दी  जायेगी। इस कार्यक्रम में देहात जिला अध्यक्ष सहिराम दुसाद, बूथ विस्तारक विधानसभा प्रभारी धर्मपाल सियाग, विधानसभा मण्डल प्रभारी छैलू सिंह शेखावत, मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह शेखावत, लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के सभी मण्डल अध्यक्ष मौजूद रहेंगे

पार्टी कार्यकर्ता हर बूथ पर जाकर करे सरकारी योजना का प्रचार-प्रसार - सियाग

Image
पार्टी कार्यकर्ता हर बूथ पर जाकर करे सरकारी योजना का प्रचार-प्रसार - सियाग  कालू 22/6/2017 कालू के जगदंबा ट्रस्ट परिसर में आयोजित भाजपा के मंडल स्तर बूथ विस्तार सम्मेलन आयोजित किया गया कार्यकर्ताओं बूथ स्तर पर कार्यक्रम के प्रति समर्पित होने का आग्रह करते हुए लूणकरणसर विधानसभा विस्तारक धर्मपाल सियाग ने विचार व्यक्त किए ! सियाग ने पार्टी कार्यकर्ता से सरकार की योजना का लाभ आमजन को पहुंचाने का कार्य करने के लिए कहा कार्यक्रम में प्रभारी छैलू सिंह शेखावत, जिला अध्यक्ष सहीराम दुसाद, भाजपा नेता प्रभु दयाल सारस्वत, पार्टी प्रत्याशी रहे सुमित गोदारा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष डॉक्टर भागीरथ मूंड, OBC मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवरलाल सुथार, लूणकरणसर मंडल अध्यक्ष राजपाल शेखावत, कालू मंडल अध्यक्ष जगदीश खंडेलवाल, किसान नेता अशोक सारण, मंडल उपाध्यक्ष भिराज राम जाखड़ व नरेश बिश्नोई ने विचार व्यक्त किए वह मोदी सरकार की 3 वर्ष की उपलब्धियां को गिनाया !  नवनियुक्त युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉक्टर भागीरथ मूंड वह ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवरलाल सुथार का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया ! युवा ...

प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या  लूणकरनसर तहसील में प्रेम प्रसंग को चलते एक युवक की हत्या उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी के संग मिलकर कर दी बाद में उसका शव घर के पास बनी वन विभाग की नर्सरी की जमीन में गाड़ दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को खोदकर निकाला गया। सीआई श्रवणदास संत ने बताया कि लूणकरनसर के वार्ड 32 के ग्रामीणों ने सूचना दी कि वन विभाग की नर्सरी में कुत्ते जमीन से खोदकर कुछ निकाल रहे है तथा पास में एक घर दो-तीन दिन से बंद पड़ा है। इसके बाद पुलिस वृत्ताधिकारी दुर्गपाल सिंह राजपुरोहित व सीआई श्रवणदास संत के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने नर्सरी की जमीन की खुदाई करने पर गड़ी हुई लाश मिली। पुलिस ने मृतक की वार्ड 32 के मांगीलाल (38) पुत्र मोहनराम नायक के रूप में पहचान की है तथा शव दो-तीन दिन पुराना होने व जमीन में गाडऩे से बदबू मारने लगा। सीआई ने बताया कि मृतक की हत्या अवैध प्रेम-प्रसंग के चलते उसकी पत्नी कलावती व उसके प्रेमी द्वारा करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को लूणकरनसर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। ...

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास

Image
इक्कीस एकेडमी में मनाया योग दिवस लूनकरणसर उपखण्ड में गोपल्याण स्थित इक्कीस एकेडमी फॉर एक्सीलेंस में बुधवार को विभिन्न योगासन एवं सांस्कृति प्रस्तुतियों के माध्यम से विश्व योग दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, वज्रासन सहित विभिन्न आसन किए। संस्था सचिव डॉ.हरिमोहन सारस्वत, संस्था प्रधान राजूराम बिजारणियां, संस्था अध्यक्ष आशा शर्मा ने योगाभ्यास करवाते हुए बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नियमित योग एवं प्राणायाम जरूरी है। इस अवसर पर संस्थान के कृष्णकुमार गोदारा, शक्तिकुमार, दीपिका, कैलाश पूनियां, प्रेमप्रकाश, राजकुमार सहित विभिन्नजनों ने भी योग की महत्ता पर प्रकाश डाला।

हर दिन करेंगे योग, सहजरासर के ग्रामीणों ने लिया संकल्प .......

Image
हर दिन करेंगे योग, सहजरासर के ग्रामीणों ने लिया संकल्प  अंतराष्टीय योग दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय प्रांगण में सरपंच नत्थीराम राम सिंवर की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! कार्यक्रम के नोडल प्रभारी डॉक्टर मगन नाथ ने बताया की राष्ठ्रीय योग कार्यक्रम के प्रोटोकॉल के अनुसार प्रार्थना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ! उसके पश्चात ताड़ासन, वृक्षासन, शलभासन आदि आसान व् प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया ! कार्यक्रम में योग की महत्ता बताते हुवे विधालय के प्रधानाचार्य भवरलाल शर्मा ने बताया की आज विश्व में योग का डंका बज रहा है ! लोग सम्पूर्ण स्वास्थ्य की प्राप्ति हेतु योग गुरु भारत की ओर आशा भरी नज़रो से देख रहे है ! घंटे भर चले इस कार्यक्रम में युवा, बुजर्ग - महिला व् बच्चो ने उत्साह के साथ भाग लिया व् भविष्य में वर्षभर योगाभ्यास चालू रखने का ढृढ़ संकल्प लिया ! शारीरिक शिक्षक लालचंद, अध्यापक PR पिलानिया, श्रवण सारण, शांति, विद्या गोदारा अध्यापक व् अध्यापिकाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई ! दयानन्द सारस्वत 975400444

सैंकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ संपन्न हुई भाजपा मंडल लूणकरणसर की बूथ विस्तारक बैठक

Image
सैंकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ संपन्न हुई भाजपा मंडल लूणकरणसर की बूथ विस्तारक बैठक  लूणकरणसर 20.06. 2017 भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित मंडल लूणकरणसर के सदस्यों द्वारा आज प्रथम बैठक का आयोजना मंडल अध्यक्ष राजपाल शेखावत के नेतृत्व में आयोजित की गई ! जिसमे लूणकरणसर मंडल के कार्यकर्ताओ सहित बीकानेर क्षेत्र के बीजेपी पदाधिकारियों ने भाग लिया व् बूथ/इकाइयों का विस्तार किया गया ! बैठक में बीजेपी देहात अध्यक्ष सहीराम दुसाद, सुमित गोदारा, प्रभुदयाल सारस्वत, जगदीश खंडेलवाल, उम्मेदसिंह शेखावत, मदनदास स्वामी, भिराजराम जाखड़, नरेश बिश्नोई आदि ने भाग लिया !

क्या आप जानते है सरकार की इस योजना के बारे में ?

Image
क्या आप जानते है सरकार की इस योजना के बारे में ? वो सभी बातें जो हर आम आदमी योजना के सम्बन्ध में जानना चाहता है 1.भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है? भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत NFSA तथा RSBY अन्तर्गत आने वाले परिवार के सदस्यों को प्रति परिवार प्रति वर्ष सामान्य बीमारियों हेतु रू. तीस हजार  तथा गंभीर बीमारियों हेतु रू. तीन लाख तक का निःशुल्क इलाज सरकारी (सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा उनसे उच्च संस्थान) तथा सूचीबद् निजी चिकित्सालयों में अन्तरंग स्वास्थ्य सुविधाओं (IPD) के लिए दिया जाता है। 2.यह योजना कब एवं क्यो प्रारम्भ की गई ? माननीय मुख्यमंत्री महोदया द्वारा बजट भाषण 2014-15 में स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा की गई थी, जिसकी अनुपालना में दिनांक 13 दिसम्बर, 2015 से भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदेश में प्रारम्भ की गई। 3.राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के पात्र परिवारों का क्या अर्थ है? सामान्य भाषा में वे परिवार जिनको राशन की दुकान से माह अक्टूबर 2015 के पष्चात गेहूँ प्राप्त हो रहा है वे परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्...

श्री जम्भवाणी हरि कथा का आयोजन

Image
लूणकरणसर :-                       के रोझा , फुलदेसर , सहनीवाला में शिव जम्भेश्वर गोशाला में श्री  जम्भवाणी  हरि कथा का आयोजन हुआ ओर   कथा वाचक  स्वामी सच्चिदानंद जी आचार्य के सानिध्य में हुई। ओर कथा में हजारो की तादाद में श्रदालु पहुचे। ओर कथा का पंडाल आज पूरा भर गया था श्रदालुओ से । ओर स्वामी सचिदानंद जी आचार्य ने गोशाला में पौधा रोपण किया और ।   ओर आज  कथा में सच्चिदानंद जी ने बताया कि गुरु जम्भेश्वर भगवान की जन्म कथा सुनाई ओर 29 नियम का पालन करना बताया गया। जीव रक्षा करना , पर्यावरण सरक्षण , ओर समय समय पर हवन (यज्ञ ) करना चाइये । ओर गो सेवा के बारे में विस्तार से बताया गया और आये हुए गो भक्तों ने गोशाला में गायो के लिए लाखों रुपये की भेंट की ह ओर छह दिन जम्भवाणी हरि कथा में 7-8 लाख रुपए गोशाला में गो भक्तों ने दान में आये । ओर साथ मे बड़े दान दाताओ ने भी गोशाला में कुछ भेट किया ह जो इस प्रकार हैं हंसराज जी डागा (शेखसर) ने गोशाला में शीतल जल के लिए वाटर कूलर  भेट किया हैं और हरिराम जी लेघा (ल...

भाजपा मंडल कालू में हुई संगठन मजबूती पर चर्चा

Image
भाजपा मंडल कालू में हुई संगठन मजबूती पर चर्चा  कालू १५-६-२०१७  स्थानीय जगदम्बा ट्रस्ट कालू में भाजपा कार्यकर्ताओ की बैठक मंडल अध्यक्ष जगदीश खंडेलवाल की अध्यक्षता में की गई ! जिसमे संगठन की मजबूती को लेकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को आम जन तक पहुंचने पर विचार किया गया व् भाजपा के विस्तारको को बताया की प्रत्येक बूथ पर जाकर प्रत्येक इकाई का गठन कर  संगठन की मजबूती पर विचार-विमर्श किया ! भाजपा पूर्व जिला मंत्री प्रभुदयाल सारस्वत  ने सरकार की रीति-नीति एव जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी !  इसके साथ मण्डल उपाध्य्क्ष भिराजराम जाखड़, युवा मोर्चा महामंत्री नरेश बिश्नोई, काशीराम शर्मा, मनोज पारीक, इंदरचंद सोनगरा, शिवलाल नाइ, गणेशनाथ, प्रेम सोलंकी, प्रकाशदान, बाबूसिंह आदि उपस्थित रहे व् विचार व्यक्त किया गया ! दयानन्द सारस्वत 

लूणकरणसर पूर्व प्रधान गोदारा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

Image
लूणकरणसर पूर्व प्रधान गोदारा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि लूणकरणसर १५-६-२०१७  आज लूणकरणसर में लूणकरणसर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान और उच्च व्यक्तित्व के धनी स्व. श्री मामराज जी गोदारा को उनकी पुण्यतिथि पर लूणकरणसर के गणमान्य लोगों द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें डॉक्टर राजेंद्र मूंड, राष्ट्रीय सचिव एवं पंजाब प्रभारी भारतीय युवा कांग्रेस, किसान नेता एडवोकेट महिपाल जी सारस्वत, बीकानेर लोकसभा के युवा कांग्रेस महासचिव आसाराम जी सारण आदि ने पूर्व प्रधान गोदारा जी की प्रतिमा को पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी एवं लूणकरणसर में प्रधान जी द्वारा किए गए विकास कार्यों एवं उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया।

बीजेपी नेता प्रभुदयाल सारस्वत मिले केंद्रीय मंत्री से

Image
बीजेपी नेता प्रभुदयाल सारस्वत मिले केंद्रीय मंत्री से  न्याय आपके द्वार कार्यक्रम से हो रही जन समस्याओ के समाधान हेतु जताया आभार  लूणकरणसर १५-६-२०१७  लूणकरणसर बीजेपी से नेता प्रभुदयाल सारस्वत ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से शिष्टाचार भेंट की व् राजस्थान सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम '' न्याय आपके द्वार '' कार्यक्रम के प्रति आभार व्यक्त किया ! सारस्वत ने केंद्रीय मंत्री को जानकारी देते हुवे बताया की भाजपा सरकार के तत्ववाधान में चल रहे न्याय आपके द्वार कार्यक्रम में राजस्व विभाग से साथ अन्य सभी विभाग निरंतर कैंपो में उपस्थिति दर्ज करवाते हुवे जन समस्याओ के समाधान हेतु तत्पर रहते हुवे आम-जन को लम्भान्वित कर रहे है !

54 गांवों की जीवनदायिनी सिंचाई योजना

Image
54 गांवों की जीवनदायिनी सिंचाई योजना  लूणकरणसर १४ जून २०१७ एटा- सिंगरासर माइनर के मसले पर राज्य सरकार और किसान संघर्ष के मध्य आज इंदिरा गांधी भवन जयपुर में उच्च स्तरीय वार्ता हुई । वार्ता में राज्य सरकार की और से ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्र राणावत, जलसंसाधन विभाग के प्रमुख सचिव शिखर अग्रवाल, इगानप के चीफ राजकुमार चौधरी, गुप्ता कमेटी के चैयरमैन एस. के. गुप्ता समेत सिंचाई विभाग के आला अधिकारी मौजूद थे, संघर्ष समिति की तरफ से संयोजक राकेश बिश्नोई, पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल, पूर्व विधायक गंगाजल मील, शोपतराम मेघवाल, डॉ राजेंद्र मूंड, महीपाल सारस्वत, डूंगरराम गेधर, सोहन ढील, गौरीशंकर थोरी, मंगेज चौधरी, ओम राजपुरोहित, अमित कडवासरा, सत्यप्रकाश सिहाग, विजय रेवाड, बृजेश लूखा, गुलाब देईदासपुरा समेत कई नेता मौजूद थे.. सरकार ने गुप्ता कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर पानी की उपलब्धता को स्वीकार किया, चीफ आगामी दिनों में संघर्ष समिति को गुप्ता कमेटी की रिपोर्ट सौंपेगें तत्पश्चात पुन: गंगानगर में होगी अगली वार्ता.. सरकार ने पिछले वर्ष जून में संघर्ष समिति के साथ लिखित समझौते में वायदा किया था अग...

हंसेरा में 54 युवाओ ने किया रक्तदान

Image
सुरनाणा-वीर तेजा युवा मण्डल हंसेरा की तरफ से आयोजित रक्तदान शिविर में 54 युवाओ ने रक्तदान किया।संस्था के अध्यक्ष श्रवण मुण्ड ने बताया कि खुदाई खिदमतगार व टाईगर फोर्स के सहयोग से  बुधवार को आयोजित इस शिविर में सरपंच प्रतिनिधि मोहनराम मुण्ड टाईगर फोर्स के अध्यक्ष महिपालसिंह व ग्रामीण मोतीनाथ सिद्ध सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

दिव्यांगों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, सरकार जारी करेगी यूनिक ID

Image
लूणकरणसर - १४ जून २०१७ योजना का प्रथम चरण शुरू , तीन चरणों में होगा काम दिव्यांगों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, सरकार जारी करेगी यूनिक ID शारीरिक, मानसिक व् अन्य किसी श्रेणी के दिव्यांगों पास प्रमाण पत्र नहीं है या होने के बावजूद जिन्हे सरकारी योजनाओ का लाभ नहीं मिल पा रहा है , ऐसे लोगो को सरकार की नई योजना में ना की प्रमाण पत्र दिया जायेगा बल्कि संबधित सरकारी सभी योजना का लाभ भी मिलेगा ! सरकार ने विशेष योजना के तहत राज्य के हर दिव्यांग को चिन्हित कर एक विशेष यूनिक ID, पहचान पत्र जारी किया ! इसके लिए सरकार ने ३ चरण निर्धारित किये है जिसका पहला चरण १ जून से शुरू कर दिया गया है व् सभी अटल सेवा केन्द्रो को यूनिक ID बनाने के दिशा निर्देश भी दे दिए गए है ! वर्तमान आंकड़ों के हिसाब से कुल १५ लाख से भी अधिक दिव्यांगजन है लेकिन सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत ४ लाख को ही योजना का लाभ मिल रहा है ! केंद्र सरकार ने श्रेणीयों ऐसा वर्द्धि करते हुवे २१ तरह के दिव्यांगों को सम्मलित कर दिया गया है ! योजना का कार्यक्रम प्रथम चरण - १ जून २०१७ से २४ सितम्बर २०१७ द्वितीय चरण - २५ सितम्ब...

पानी बचाओ या पानी बहाओ

Image
लूणकरणसर 13 जून 2017                                                                                   फोटो - राजेश गोस्वामी  पानी बचाओ या पानी बहाओ  लालेरा से जसवंतसर जाने वाली पेयजल पाइपलाइन टूटी हुई है ! राजेश कुमार गोस्वामी ने इस विषय में संबधित अधिकारी गण को काफी बार अवगत करवा दिया  लेकिन अधिकारी मौन है व ग्रामीण पानी खरीद कर पिने को मजबूर ! विगत 4 दिनों से व्यर्थ बह रहा पानी लेकिन अधिकारी वर्ग की अनदेखी के कारण वही ग्रामीण बूंद - बूंद को तरस रहे ! जब भी कार्मिको को फ़ोन पर या किसी के माध्यम से इस की सुचना दी जाती है तो विभागीय कर्मचारियों की रटी - रटाई बात सुनने को  मिलती है और उनके द्वारा कहा जाता है की लाइन नहीं टूटी है। .......  पानी गांवों में पहुँच रहा है !

भास्कर शिक्षण संस्थान का शुभारंभ के मौके पर आये पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल

Image
भास्कर शिक्षण संस्थान का शुभारंभ के मौके पर आये पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल लूणकरणसर 12 जून 2017  किसनासर में भास्कर शिक्षण संस्थान का शुभारंभ पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, पंचायत समिति प्रधान गोविंद राम गोदारा ने किया ! अवसर पर ग्रामीणों ने यात्री विश्राम गृह की मांग की प्रधान गोदारा पंचायत समिति के मद से चार लाख रूपये देने की घोषणा की ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, प्रधान गोदारा का आभार प्रकट किया ! इस अवसर पर पूर्व सरपंच लालचंद गोदारा, कांग्रेस प्रवक्ता अशोक कुमार भादू, पूर्व सरपंच सेवाराम बेनिवाल, पंचायत समिति सदस्य बीरबलराम हुड्डा सरपंच  लालाराम मेघवाल दिलीप जी सहारण श्योप्रकाश जाखड़ हनुमान सिंह इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नाथवाना ग्राम पंचायत उपसरपंच ओमप्रकाश ब्राह्मण रामेश्वर जी ब्राह्मण नानूराम जी बेनीवाल मोहन जी सारण दानीराम जी बेनीवाल अर्जुन जी मेघवाल मुखराम जी तरड़ मामराज जी बेनीवाल रूगाराम जी हुड्डा रजीराम हुड्डा संस्था के संस्था प्रधान सुभाष जी हुड्डा अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे इसके बाद पूर्व मंत्री प्रधान गोविंद राम गोदारा ने...

एटा - सिंगरासर माइनर पर चर्चा जयपुर में, महिपाल सारस्वत होंगे शामिल

Image
लूणकरणसर :- 13 जून 2017 एटा- सिंगरासर माइनर के मसले पर 14 जून को जयपुर में होगी उच्च स्तरीय वार्ता,  किसान संघर्ष समिति व सरकार के मध्य होगी नहर के मुद्दे पर चर्चा, किसान संघर्ष समिति के संयोजक राकेश बिश्नोई के नेतृत्व में 21 सदस्यीय किसानों का होगा प्रतिनिधिमंडल , लूनकरनसर क्षेत्र से भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ राजेंद्र मूंड, किसान नेता महीपाल सारस्वत होंगे शामिल !
Image
लूणकरणसर के रोझा , फुलदेसर , सहनीवाला में शिव जम्भेश्वर गोशाला में श्री  जम्भवाणी  हरि कथा का आज दूसरा दिन था  कथा वाचक  स्वामी सच्चिदानंद जी आचार्य के सानिध्य में हुई। ओर कथा में सैकड़ो की तादाद में श्रदालु पहुचे। ओर कथा का पंडाल आज पूरा भर गया था श्रदालुओ से ।ओर आज  कथा में सच्चिदानंद जी ने बताया कि भगवान विष्णु के जन्म के बारे में बताया गया था  ओर  भगवान विष्णु के नो अवतार हुए ह उन में से चार   जन्म के बारे में भगवान विष्णु ने अवतार के बारे में बताया गया ह जो चार प्रकार हैं मंच , कंच , वराह , नर्सिग ये चार अवतार सतयुग में हुए ह ओर श्रदालूओ ने दिल खोल कर गौशाला में गायो के लिए दान किया और  कथा वाचक स्वामी सच्चिदानंद जी आचार्य ( लालासर  साथरी ) ने गोशाला में  गो सेवा के लिए ग्यारह हजार रुपये दान दिए।  कथा स्थल :-  शिव जम्भेश्वर गोशाला रोझा , फुलदेसर , सहनीवाला (लूनकरणसर) मुकेश पुनिया 9549225085 mk88441@gmail.com
Image
लूणकरणसर के रोझा , फुलदेसर , सहनीवाला में शिव जम्भेश्वर गोशाला में आज श्री  जम्भवाणी  हरि कथा का आयोजन किया गया कथा वाचक  स्वामी सच्चिदानंद जी आचार्य के सानिध्य में हुई। ओर कथा में सैकड़ो की तादाद में श्रदालु पहुचे। कथा में सच्चिदानंद जी ने बताया कि गो माता की सेवा करो ये ही मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म ह ओर ओर मनुष्य अपने नियमो का समय समय पर पालन करते रहे और गोमाता के लिए गोशाला में दान करो। गाय के सेवा करना हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा कर्त्तव्य हैं  इस के साथ साथ यज्ञ के बारे में बताया गया ओर यज्ञ करने से वातावरण शुद्ध होता हैं । कथा स्थल :-  शिव जम्भेश्वर गोशाला रोझा , फुलदेसर , सहनीवाला (लूनकरणसर) मुकेश पुनिया 9549225085 mk88441@gmail.com

शिव जम्बेश्वर गोशाला में श्री जम्भवाणी

Image
लूनकरणसर  के रोझा फुलदेसर सहनीवाला में शिव जम्बेश्वर गोशाला में श्री जम्भवाणी हरि कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन होने जा रहा ह । कथा वाचक :-  स्वामी सच्चिदानंद जी आचार्य के सानिध्य में होगी ।  जो दिनाक 11 जून 2017 से 17 जून 2017 तक हैं। और कथा का समय 12 बजे से शाम 3 बजे तक हैं । और विशाल जागरण 16 जून 2017 रात्रि 9 बजे से है । और हवन 17 जून 2017 को सुबह 7:15 बजे से। कथा स्थल :-  शिव जम्बेश्वर गोशाला रोझा , फुलदेसर , सहनीवाला  ( लूणकरणसर ) बीकानेर मुकेश पुनिया ( सहनीवाला ) 9549225085 mk88441@gmail.com

भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ने दिया शिविर प्रभारी को ज्ञापन

Image
लुनकरनसर :- सहजरासर न्याय आपके द्वार अभियान में आज ग्राम पंचायत सहजरासर में कैम्प लगाया गया, जिसमें विभिन्न विभाग के अधिकारियों सहित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजन हुआ ! इसी दौरान क्षेत्रीय दौरे पर पहुँचे भाजपा कालू मंडल उपाध्यक्ष भिराज जाखड ने शिविर प्रभारी को ज्ञापन देते हुवे गाँव की समस्याओं से अवगत करवाया ! भिराज जाखड ने बताया की गाँव में अराजजीराज, जोहड पायतन, गोचर व शिक्षा विभाग की सरकारी भूमि पर भूमाफ़ियाओं ने अवेध क़ब्ज़ा कर रखा है, जिसको मुक्त करवाया जाये व अन्य समस्याओं से अवगत करवाते हुवे ज्ञापन देकर विभागीय कार्यवाही की माँग की ! 

न्याय आपके द्वार में 40 साल पुराना राजस्व रिकॉर्ड हुआ दुरस्त

Image
लूणकरणसर :- सहजरासर न्याय आपके द्वार अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत सहजरासर में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया गया ! ग्राम सहजरासर के कास्तकार हरिराम ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया कि उसका राजस्व रिकॉर्ड में नाम हीराराम का इंद्राज होने पर बैंक से लोन वह राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है ! सरपंच नत्थी राम सिंवर ने हीराराम का सही नाम हरिराम की तस्दीक की तहसीलदार सुरेंद्र जाखड़ से रिपोर्ट लेने के पश्चात उपखंड अधिकारी श्री रतन कुमार स्वामी ने राजस्व रिकॉर्ड में सही नाम हरिराम दर्ज करने का आदेश जारी किया ! कास्तकार हरिराम का राजस्व रिकॉर्ड में 40 वर्ष पश्चात दुरुस्ती होने पर खुशी जाहिर की तथा राज्य सरकार का आभार जताया ! शिविर में उपखंड अधिकारी द्वारा उपखंड न्यायालय के पांच राजस्व प्रकरण, तहसील कार्यालय 16 इंतकाल सहित  59 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया ! सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत 21 आवेदनकर्ताओं को पेंशन योग्य माना गया तथा सरपंच नत्थुराम सिंवर ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बोलते हुए वृक्ष एक पुत्र के समान बताया तथा पर्यावरण को संरक्षण प...