न्याय आपके द्वार में 40 साल पुराना राजस्व रिकॉर्ड हुआ दुरस्त


लूणकरणसर :- सहजरासर
न्याय आपके द्वार अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत सहजरासर में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया गया ! ग्राम सहजरासर के कास्तकार हरिराम ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया कि उसका राजस्व रिकॉर्ड में नाम हीराराम का इंद्राज होने पर बैंक से लोन वह राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है !

सरपंच नत्थी राम सिंवर ने हीराराम का सही नाम हरिराम की तस्दीक की तहसीलदार सुरेंद्र जाखड़ से रिपोर्ट लेने के पश्चात उपखंड अधिकारी श्री रतन कुमार स्वामी ने राजस्व रिकॉर्ड में सही नाम हरिराम दर्ज करने का आदेश जारी किया ! कास्तकार हरिराम का राजस्व रिकॉर्ड में 40 वर्ष पश्चात दुरुस्ती होने पर खुशी जाहिर की तथा राज्य सरकार का आभार जताया !

शिविर में उपखंड अधिकारी द्वारा उपखंड न्यायालय के पांच राजस्व प्रकरण, तहसील कार्यालय 16 इंतकाल सहित  59 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया ! सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत 21 आवेदनकर्ताओं को पेंशन योग्य माना गया तथा सरपंच नत्थुराम सिंवर ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बोलते हुए वृक्ष एक पुत्र के समान बताया तथा पर्यावरण को संरक्षण प्रदान करने की अपील की श्री गुरप्रीत सिंह लबाना व श्री लोकेश कौशिक ने वृक्षारोपण व पॉलीथिन मुक्ति का संदेश दिया इस अवसर पर तहसीलदार सुरेंद्र जाखड़, गिरदावर किशन शर्मा, बाबूलाल पारीक, जय सिंह गुर्जर, पूर्ण सिंह पटवारी, ग्राम सचिव पवन कुमार, अजय शुक्ला, डॉक्टर गोविंद, मगननाथ, डॉक्टर कुसुमलता, बैरम खान विधुत अधिकारी  सहित विभिन्न विभागों के कार्मिक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे !


दयानंद सारस्वत

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार