लूणकरणसर के रोझा , फुलदेसर , सहनीवाला में शिव जम्भेश्वर गोशाला में आज श्री जम्भवाणी हरि कथा का आयोजन किया गया कथा वाचक स्वामी सच्चिदानंद जी आचार्य के सानिध्य में हुई। ओर कथा में सैकड़ो की तादाद में श्रदालु पहुचे। कथा में सच्चिदानंद जी ने बताया कि गो माता की सेवा करो ये ही मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म ह ओर ओर मनुष्य अपने नियमो का समय समय पर पालन करते रहे और गोमाता के लिए गोशाला में दान करो। गाय के सेवा करना हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा कर्त्तव्य हैं इस के साथ साथ यज्ञ के बारे में बताया गया ओर यज्ञ करने से वातावरण शुद्ध होता हैं ।
कथा स्थल :- शिव जम्भेश्वर गोशाला रोझा , फुलदेसर , सहनीवाला (लूनकरणसर)
मुकेश पुनिया
9549225085
mk88441@gmail.com
Comments
Post a Comment