हंसेरा में 54 युवाओ ने किया रक्तदान



सुरनाणा-वीर तेजा युवा मण्डल हंसेरा की तरफ से आयोजित रक्तदान शिविर में 54 युवाओ ने रक्तदान किया।संस्था के अध्यक्ष श्रवण मुण्ड ने बताया कि खुदाई खिदमतगार व टाईगर फोर्स के सहयोग से  बुधवार को आयोजित इस शिविर में सरपंच प्रतिनिधि मोहनराम मुण्ड टाईगर फोर्स के अध्यक्ष महिपालसिंह व ग्रामीण मोतीनाथ सिद्ध सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार