हर दिन करेंगे योग, सहजरासर के ग्रामीणों ने लिया संकल्प .......
हर दिन करेंगे योग, सहजरासर के ग्रामीणों ने लिया संकल्प
अंतराष्टीय योग दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय प्रांगण में सरपंच नत्थीराम राम सिंवर की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! कार्यक्रम के नोडल प्रभारी डॉक्टर मगन नाथ ने बताया की राष्ठ्रीय योग कार्यक्रम के प्रोटोकॉल के अनुसार प्रार्थना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ! उसके पश्चात ताड़ासन, वृक्षासन, शलभासन आदि आसान व् प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया !
कार्यक्रम में योग की महत्ता बताते हुवे विधालय के प्रधानाचार्य भवरलाल शर्मा ने बताया की आज विश्व में योग का डंका बज रहा है ! लोग सम्पूर्ण स्वास्थ्य की प्राप्ति हेतु योग गुरु भारत की ओर आशा भरी नज़रो से देख रहे है ! घंटे भर चले इस कार्यक्रम में युवा, बुजर्ग - महिला व् बच्चो ने उत्साह के साथ भाग लिया व् भविष्य में वर्षभर योगाभ्यास चालू रखने का ढृढ़ संकल्प लिया ! शारीरिक शिक्षक लालचंद, अध्यापक PR पिलानिया, श्रवण सारण, शांति, विद्या गोदारा अध्यापक व् अध्यापिकाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई !
दयानन्द सारस्वत
975400444
Comments
Post a Comment