भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ने दिया शिविर प्रभारी को ज्ञापन
लुनकरनसर :- सहजरासर
न्याय आपके द्वार अभियान में आज ग्राम पंचायत सहजरासर में कैम्प लगाया गया, जिसमें विभिन्न विभाग के अधिकारियों सहित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजन हुआ ! इसी दौरान क्षेत्रीय दौरे पर पहुँचे भाजपा कालू मंडल उपाध्यक्ष भिराज जाखड ने शिविर प्रभारी को ज्ञापन देते हुवे गाँव की समस्याओं से अवगत करवाया ! भिराज जाखड ने बताया की गाँव में अराजजीराज, जोहड पायतन, गोचर व शिक्षा विभाग की सरकारी भूमि पर भूमाफ़ियाओं ने अवेध क़ब्ज़ा कर रखा है, जिसको मुक्त करवाया जाये व अन्य समस्याओं से अवगत करवाते हुवे ज्ञापन देकर विभागीय कार्यवाही की माँग की !
Comments
Post a Comment