54 गांवों की जीवनदायिनी सिंचाई योजना
54 गांवों की जीवनदायिनी सिंचाई योजना
लूणकरणसर १४ जून २०१७एटा- सिंगरासर माइनर के मसले पर राज्य सरकार और किसान संघर्ष के मध्य आज इंदिरा गांधी भवन जयपुर में उच्च स्तरीय वार्ता हुई । वार्ता में राज्य सरकार की और से ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्र राणावत, जलसंसाधन विभाग के प्रमुख सचिव शिखर अग्रवाल, इगानप के चीफ राजकुमार चौधरी, गुप्ता कमेटी के चैयरमैन एस. के. गुप्ता समेत सिंचाई विभाग के आला अधिकारी मौजूद थे, संघर्ष समिति की तरफ से संयोजक राकेश बिश्नोई, पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल, पूर्व विधायक गंगाजल मील, शोपतराम मेघवाल, डॉ राजेंद्र मूंड, महीपाल सारस्वत, डूंगरराम गेधर, सोहन ढील, गौरीशंकर थोरी, मंगेज चौधरी, ओम राजपुरोहित, अमित कडवासरा, सत्यप्रकाश सिहाग, विजय रेवाड, बृजेश लूखा, गुलाब देईदासपुरा समेत कई नेता मौजूद थे.. सरकार ने गुप्ता कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर पानी की उपलब्धता को स्वीकार किया, चीफ आगामी दिनों में संघर्ष समिति को गुप्ता कमेटी की रिपोर्ट सौंपेगें तत्पश्चात पुन: गंगानगर में होगी अगली वार्ता.. सरकार ने पिछले वर्ष जून में संघर्ष समिति के साथ लिखित समझौते में वायदा किया था अगर राजस्थान सरकार कोई भी एरिया कंमाड करेगी तो वरीयता से सर्वप्रथम एटा- सिंगरासर माइनर को पानी मिलेगा।
दयानन्द सारस्वत
9754004444
Comments
Post a Comment