पानी बचाओ या पानी बहाओ
लूणकरणसर 13 जून 2017 फोटो - राजेश गोस्वामी
पानी बचाओ या पानी बहाओ
लालेरा से जसवंतसर जाने वाली पेयजल पाइपलाइन टूटी हुई है ! राजेश कुमार गोस्वामी ने इस विषय में संबधित अधिकारी गण को काफी बार अवगत करवा दिया लेकिन अधिकारी मौन है व ग्रामीण पानी खरीद कर पिने को मजबूर ! विगत 4 दिनों से व्यर्थ बह रहा पानी लेकिन अधिकारी वर्ग की अनदेखी के कारण वही ग्रामीण बूंद - बूंद को तरस रहे ! जब भी कार्मिको को फ़ोन पर या किसी के माध्यम से इस की सुचना दी जाती है तो विभागीय कर्मचारियों की रटी - रटाई बात सुनने को मिलती है और उनके द्वारा कहा जाता है की लाइन नहीं टूटी है। ....... पानी गांवों में पहुँच रहा है !

WAH BHAI SAHAB आपके अथक प्रयास को धन्यवाद
ReplyDelete