प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

 लूणकरनसर तहसील में प्रेम प्रसंग को चलते एक युवक की हत्या उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी के संग मिलकर कर दी बाद में उसका शव घर के पास बनी वन विभाग की नर्सरी की जमीन में गाड़ दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को खोदकर निकाला गया। सीआई श्रवणदास संत ने बताया कि लूणकरनसर के वार्ड 32 के ग्रामीणों ने सूचना दी कि वन विभाग की नर्सरी में कुत्ते जमीन से खोदकर कुछ निकाल रहे है तथा पास में एक घर दो-तीन दिन से बंद पड़ा है।
इसके बाद पुलिस वृत्ताधिकारी दुर्गपाल सिंह राजपुरोहित व सीआई श्रवणदास संत के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने नर्सरी की जमीन की खुदाई करने पर गड़ी हुई लाश मिली। पुलिस ने मृतक की वार्ड 32 के मांगीलाल (38) पुत्र मोहनराम नायक के रूप में पहचान की है तथा शव दो-तीन दिन पुराना होने व जमीन में गाडऩे से बदबू मारने लगा। सीआई ने बताया कि मृतक की हत्या अवैध प्रेम-प्रसंग के चलते उसकी पत्नी कलावती व उसके प्रेमी द्वारा करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को लूणकरनसर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

लोगों ने पुलिस को बताया कि गत 19 जून की रात को घर पर आपसी
ग्रामीणों के अनुसार महिला का चाल-चलन सही नहीं था तथा एक युवक का अक्सर आना-जाना रहता था। वहीं मृतक अधिकांश समय बाहर मजदूरी करने के लिए रहता था। मंगलवार से महिला भी अपने चार बच्चों समेत गायब है तथा घर के ताला लगा हुआ था। पुलिस हत्या के मामले को सुलझाने के लिए मृतक की पत्नी व बच्चों समेत महिला के प्रेमी की तलाश में एक टीम का गठन किया है। जानकारी ऐसी मिली है कि देर रात को गठित टीम ने प्रेमी राजू मेघवाल सांईसर गांव से उसके घर से पकड़ लिया और महिला को भी गिरफ्तार कर लिया था

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार