बीजेपी नेता प्रभुदयाल सारस्वत मिले केंद्रीय मंत्री से
बीजेपी नेता प्रभुदयाल सारस्वत मिले केंद्रीय मंत्री से
न्याय आपके द्वार कार्यक्रम से हो रही जन समस्याओ के समाधान हेतु जताया आभार
लूणकरणसर १५-६-२०१७
लूणकरणसर बीजेपी से नेता प्रभुदयाल सारस्वत ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से शिष्टाचार भेंट की व् राजस्थान सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम '' न्याय आपके द्वार '' कार्यक्रम के प्रति आभार व्यक्त किया ! सारस्वत ने केंद्रीय मंत्री को जानकारी देते हुवे बताया की भाजपा सरकार के तत्ववाधान में चल रहे न्याय आपके द्वार कार्यक्रम में राजस्व विभाग से साथ अन्य सभी विभाग निरंतर कैंपो में उपस्थिति दर्ज करवाते हुवे जन समस्याओ के समाधान हेतु तत्पर रहते हुवे आम-जन को लम्भान्वित कर रहे है !

Comments
Post a Comment