Posts

Showing posts from May, 2017

उत्कृष्ट परिणाम देने वाली प्रतिभाओं का अभिनन्दन

Image
उत्कृष्ट परिणाम देने वाली प्रतिभाओं का अभिनन्दन ........ लूणकरणसर :- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा जारी कला संकाय परीक्षा परिणाम में ग्रामीण अंचल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली प्रतिभाओं का अभिनन्दन समारोह  चक 247 आर.डी. स्थित एन.डी.एस. मेमोरियल शिक्षण संस्थान में रखा गया। जिसमें प्रतिभावान विद्यार्थियों को माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। वहीं सभी का मुंह मीठा करवाकर खुशी जाहिर की गई। सोमवार को रखे गए प्रतिभा सम्मान में अंचल के विभिन्न जन मौजूद रहे। एनडीएस प्रधान गिरधारीलाल फगेड़िया ने बताया कि चक 247 आर.डी.  के बंशीदास ने 93 प्रतिशत, राधा स्वामी ने 91.40 प्रतिशत, लीलाराम ने 89.90 तथा राजेश ने 87.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर शिक्षा जगत से जुड़े दुर्गाराम स्वामी, कानाराम शर्मा, केवल शर्मा, मदन सारण सहित विभिन्न शिक्षकगणों ने विद्यार्थियों को गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया l

उत्कृष्ट परिणाम देने वाली प्रतिभाओं का अभिनन्दन

Image
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा जारी कला संकाय परीक्षा परीणाम में ग्रामीण अंचल में शिक्षा की अलख जगाने वाले चक 247 आर.डी. स्थित एन.डी.एस. मेमोरियल शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने अपनी योग्यता का लोहा मनवाया है। सोमवार को प्रतिभाओं के सम्मान में शाला में अभिनन्दन समारोह रखा गया। शाला प्रधान गिरधारीलाल फगेड़िया ने बताया कि विद्यालय का परिणाम उत्कृष्ट  रहा है। शाला के बंशीदास ने 93 प्रतिशत, राधा स्वामी ने 91.40 प्रतिशत, लीलाराम ने 89.90 तथा राजेश ने 87.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर दुर्गाराम स्वामी, कानाराम शर्मा, केवल शर्मा, मदन सारण सहित विभिन्न शिक्षकगणों ने विद्यार्थियों को गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया l

भागवत कथा में ऐसा क्या हुआ कि लोग नाचने लगे

Image
लूणकरणसर के चक 290 आर.डी. सहनीवाला में  श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया  कथा वाचक श्री शंकरदास जी महाराज के मुखारविंद से हुई ओर आज भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया। इसमें श्रद्धालु जमकर थिरके। इस अवसर पर पूरा कथा परिसर भगवान श्री कृष्ण के जयकारों तथा नन्द के आनन्द भयो , जय कन्हैया लाल की जय से गूंजायमान हो उठा। विभिन्न क्षैत्र से पहुंचे श्रद्धालु भाव विभार हो कर नाचने लगे। श्री शंकरदास जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए धर्म , अर्थ , काम व मोक्ष की महता पर प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि 84 लाख योनियां भुगतने के पश्चात मानव देह की प्राप्ति होती है तथा स्वंय भगवान भी मानव देह को पाने क ी कामना रखते है। इसलिए इस देह को उपयोग व्यर्थ कामों मे ना करके जनकल्याण व ईश्वर भक्ति में समर्पित कर दे। इस मौके पर भगवान श्री कृष्ण की जीवंत झाकियां सजाई गई , जिसे देखकर श्रद्धालु अभिभूत हो उठे। मुकेश पुनिया  9549225085 

सट्टा पर्ची करते 8190 रूपयों के साथ दो गिरफ्तार

Image
लूणकरनसर पुलिस ने सटटे पर नकेल कसते हुए दो व्‍यक्तियों को गिरफतार कर उनके पास से 8190 रूपये नगद व सटटा पर्ची बरामद की हैा        थानाधिकारी श्रवणदास संत ने बताया कि हैड कॉस्‍टेबल सुरेश कुमार के नेतृत्‍व में कॉस्‍टेबल कृष्‍ण कुमार ढाका, कॉस्‍टेबल तेजपाल सारण व् कॉस्‍टेबल नरेन्‍द्र ने लूणकरनसर कस्‍बे के ढाणी भोपालाराम फांटे के पास सुन्‍दरसिंह व दीपसिंह बावरी निवासी ढाणी भोपालाराम को सट्टा पर्ची सहित 8190 रुपये व सट्टा पर्ची सहित गिरफतार किया हैा 

राजीव गांधी की छब्बीसवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

Image
राजीव गांधी सही मायने में आधुनिक भारत के निर्माता।रामनिवास गोदारा .............. लूणकरणसर, 21 मई। आज देश के लोग मोबाइल फोन से देश-विदेश से सम्पर्क साधते हैं यह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की ही देन है। गांधी देश में कंप्यूटर क्रांति के जनक थे। यह बात जिला माह सचिव युथ कांग्रेस लोकसभा बीकानेर रामनिवास गोदारा  ने कही। वे रविवार को हनुमान मन्दिर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की छब्बीसवीं पुण्यतिथि पर रखी गई श्रद्धांजलि सभा में बोल रहे थे। इस मौके पर उप प्रधान अजय गौड़ ने बोलते हुए  सही मायने में राजीव गांधी को आधुनिक भारत का निर्माता बताया। वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी ने देश को इक्कीसवीं सदी में ले जाने का प्रयास करते हुए देश की अखंडता, एकता के लिए अपना बलिदान दिया। इससे पूर्व हंसराज थोरी,राकेश गोदारा, अनिल स्वामी,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला महासचिव हारुण कुरैशी,ठाकर राम भाट, नीरज गौड़, गुड्डू नाई,  मनोज कुमार जाखड़ एडवोकेट,राजूराम बिजारणियां ने राजीव गांधी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ व नानी बाई के मायरे का आयोजन

Image
लूणकरणसर के चक 290 आर.डी. सहनीवाला में गुरूवार को  श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ व नानी बाई के मायरे का आयोजन किया गया  कथा एवं मायरा वाचक श्री शंकरदास जी महाराज के मुखारविंद से होगी कथा का कार्यक्रम 18/05/2017 से 24/05/2017 तक ओर कथा का समय दोपहर 12 बजे से साय 4 भजे तक होगा और नानी बाई का मायरा साय 8.30 से 10.30 तक होगा व हवन 25/05/2017 को अमावस्या को सुबह 8 भजे से । अतः सभी धर्म प्रेमी सज्जनो से  निवेदन ह की कथा व मायरा में आकर कथा की शोभा बढ़ाये ।    आयोजन कर्ता सोहन सिंह जी बीका सहनी वाला (लूणकरणसर) मुकेश पुनिया  9549225085

एक ही परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या

श्रीडूंगरगढ़ तहसील के धनेरू गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने सामुहिक रूप से आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महेन्द्र यादव धनेरू गांव के पास अपने खेत मे ढााण्ी बनाकर अपने माता-पिता, ााई सहित अपनी पत्नी और दो बच्चो के साथ रहता था। मेहन्द्र के माता-पिता व भाई किसी काम से खेत से बाहर गए हुए थे। आज सुबह मेहन्द्र का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगडा हो गया था।  गृह कलेश के चलते उसकी पत्नी ने अपने २ साल के बच्चें एंव ४ साल कि बच्ची के साथ खेत कि ढ़ााणी मे डिग्गी मे कूद कर आत्म हत्या कर ली । पत्नी और बच्चों की मोत से आहत होकर पति मेहन्द्र ने भी डिग्गी मे कूद कर अपनी जान दे दी। मेहन्द्र के माता-पिता, ााई जब वापिस ढााणी लौटे तो महेन्द्र और उसके परिवार को ढााणी मे ना पाकर उनकी तलाश करने लगें। डिग्गी के पास चप्पल मिलने से डिग्गी मे देखा तो चारों के शव डिग्गी मे तैरते दिखाई दिए। मौके पर पहुंंची । श्रीडुगरगढ़ थाना पुलिस ने शवों को डिग्गी से बाहर निकाला । अभी चारों शवों को । श्रीडुगरगढ़ के पीएचसी चिकित्साल मे रखवाया गया है। कल शवो का पोस्टमार्...

जी.एस.टी को लेकर किसी भी प्रकार की दिक्कतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर करना है

Image
लूणकरनसर   । स्‍थानीय हनुमान मन्दिर सभागार में व्‍यापार मण्‍डल लूणकरनसर के तत्वाधान में व्‍यापार मण्‍डल अध्‍यक्ष गोविन्‍दराम गोदारा की अध्‍यक्षता में जी.एस.टी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कार्यशाला में जी.एस.टी विशेषज्ञ गोपालराम कुलडिया द्वारा जी.एस.टी ड्राफ्ट के विभिन्न पहलुओं को उपस्थित सदस्यों को बताया तथा उनकी शंकाओं का समाधान किया। इस अवसर पर राजकमल‍ बिश्‍नोई ने बताया कि 1 जुलाई 2017 से जी.एस.टी लागू होनी है , जिसके मद्देनजर केन्द्र सरकार के जी.एस.टी ड्राफ्ट रूल को ठीक से समझने , इसके विभिन्न तकनीकि पहलुओं तथा उससे सम्बन्धित सुझावों के आदान-प्रदान करने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया हैा इस दौरान प्रोजेक्‍टर के माध्‍यम से भिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। राजकमल बिश्‍नोई ने कहा है कि राज्य सरकार की प्राथमिकता स्थानीय व्यापारियों को जी.एस.टी को लेकर किसी भी प्रकार की दिक्कतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर करना है साथ ही सरकार का पूरा ध्यान स्थानीय उद्योगपति , व्यापारी व बाहर से आने वाले व्यापारियों की जी.एस.टी के कारण किसी...

जीएसटी पर कार्याशाला का आयोजन

Image
16 को लूणकरनसर मण्डी  में जिंसों की बोली नही होगी जीएसटी ( गुड्स एंड सर्विस टैक्स ) पर व्‍यवसायियों एवं हितधारकों को आवश्‍यक जानकारी देने के लिए सोमवार को कस्‍बे के हनुमान मन्दिर के सभागार में वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन किया जायेगाा      व्‍यापार मण्‍डल अध्‍यक्ष गोविन्‍दराम गोदारा ने बताया कि सोमवार 15 मई को 10 बजे हनुमान मन्दिर में जीएसटी को लेकर वाणिज्‍यकर अधिकारियों के बीच खुली चर्चा, लाभ-हानि के संबंध में विचार-विमर्श किया जायेगाा उन्‍होंने सभी व्‍यापारियों से बैठक में शामिल होने, राजस्‍थान सरकार द्वारा लागु एमनेस्‍टी स्‍कीम का लाभ उठाने तथा कैश सैटल करवाने तथा जीएसटी लागु होने से पूर्व पंजीयन करवाने की अपील की ताकि व्‍यापारियों को किसी प्रकार की कोई दिक्‍कत न होा उन्‍होंने बताया कि 15 मई सोमवार को जीएसटी पर कार्यशाला होने के कारण लूणकरनसर कृषि‍ मण्‍डी में पूर्णत्‍य अवकाश रहेगा त‍था जिंसों की बोली नही होगीा 

दुल्हन से बड़ा कोई दहेज नहीं

Image
– एक रुपए और नारियल में तीन विवाह संपन्न, दहेज़ प्रथा का किया बहिष्कार, समाज के सामने की नजीर पेश लूनकरणसर :- आज के युग मे एक ओर जहां दहेज के लिए आएं दिन विवाहिताओं को परेशान कर मारपीट की जा रही है तो वहीं दुसरी ओर दहेज हत्याओं के मामलें भी दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं । ऐसे में अगर वर के घर वाले वधुपक्ष को अपनी बेटी की विदाई बिना दहेज़ के विदा करने को कहे तो अचरज़ होना सभाविक हैं । वधुपक्ष के लोगो के लिए इस तरह की कल्पना भी करना किसी सपने से कम नही होती । लेकिन यह सब सच कर दिखाया हैं लूनकरनसर तहसील के सुभाष बिश्रोई ने तहसील के चक 290 आरडी फुलदेसर निवासी सुभाष बिश्नोई ने आज एक साथ अपने दो बेटों और एक पुत्री का विवाह बिना दहेज़ के कर के समाज के सामने नजीर पेश कर दी हैं । जानकारी के अनुसार सुभाष बिश्नोई के दो पुत्रों विकास एवं अमन की शादी मुकाम निवासी दिलीप बिश्नोई की दो पुत्रियो के साथ तय हुई तथा सुभाष की पुत्री का विवाह लिखमीसर निवासी श्याम खीचड़ के पुत्र के साथ होना तय हुआ । दिलीप बिश्नोई ने अपनी पुत्रियों की शादी के लिए दान दहेज़ की कोई कोर कसर नही रखी । मुकाम गांव में विव...

नानूराम संस्‍कर्ता स्‍मृति राजस्‍थान साहित्‍य सम्‍मान 2016 के लिए प्रविष्टिया आंमत्रित

Image
लूणकरनसरा प्रतिवर्ष चन्‍द्र साहित्‍य प्रकाशन लूणकरनसर और लोक साहित्‍य प्रतिष्‍ठान कालू के संयुक्‍त तत्‍वावधान में दिये जाने वाले नानूराम संस्‍कर्ता स्‍मृति राजस्‍थान साहित्‍य सम्‍मान 2016 के लिए प्रविष्टिया आंमत्रित की जाती हैा इस वर्ष गद्य विद्या में प्रकाशित कोई पुस्‍तक जो 2014 से 2016 के मध्‍य प्रकाशित हो की दो प्रतियां 15 जुलाई 2017 तक रामजीलाल घोडेला संयोजक राज कलोथ स्‍टोर, लूणकरनसर, बीकानेर के पते पर रजिस्‍टर्ड डाक या कॉरियर से पहुंच जानी चाहिएा सम्‍मान स्‍वरूप एक सम्‍मान समारोह में नगद राशि, शॉल, प्रशस्ति पत्र, साहित्‍य आदि भेंट किया जायेगाा निर्णायक समिति का निर्णय अंतिम होगाा

संजीवनी ने निभाया सरोकार

Image
संजीवनी  क्रेडिट को आॅपरेटिव सोसासटी सामाजिक सरोकारों में सदैव आगे रही हैं!  सोसासटी द्वारा सोमवार को राजस्‍व तहसील कार्यालय लुनकरनसर में भाीषण गर्मी के मददेनजर बेजुबान  पक्षियों हेतु गाांव में जगह जगह पानी के परिण्डे लगाए गए! सामाजिक सरोकार  के तहत बेजुबान जीवों की जान बचाने का संदेश दिया! संजीवनी के जिलाधिकारी  मैनेजर बलवन्त सिंह ने अभियान का आयोजन कर गा्रमीणों को सामाजिक सरोकार  के तहत भीषण गर्मी में पक्षियों हेतु हर घर की छत पर पानी के परिण्डे लगााकर पुण्य  कमाने का आहवान किया! इस अवसर पर कई ग्रामीणों व समिति सदस्यों ने भाग लिया

आहिस्ता-आहिस्ता खोले हैं पर, उड़ना है आसमां चाहिए

Image
आहिस्ता-आहिस्ता खोले हैं पर, उड़ना है आसमां चाहिए .................................................................................. सृजन के नए बीज तलाशने की कवायद के लिए 'सरोकार' की शुरूआत ................................................................................. लूनकरणसर, 07 मई। 'आहिस्ता-आहिस्ता खोले हैं पर, उड़ना है आसमां चाहिए।' की हुंकार भरने वाले नव सृजनकर्ताओं की आंखों में पल रहे सपनों को एक विजन देने के उदेश्य से रविवार को 'सरोकार' की शुरूआत की गई। भीमसेन चौधरी किसान छात्रावास में आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ बाल साहित्यकार रामजीलाल घोड़ेला ने कहा कि साहित्य समाज को संस्कारित करता है। समकालीन जीवन के तनाव व संत्रास से मुक्ति पाने के लिए साहित्य की शीतल छाया जीवन को सुकून प्रदान कर सकती है। साहित्यिक संवाद 'सरोकार' में उन्होंने कहा कि साहित्य लेखन के लिए नियमित रूप से पढ़ना जरूरी है । सरोकार को परिभाषित करते हुए युवा रचनाकार राजूराम बिजारणिया ने कहा कि लेखन के लिए निरंतर अभ्यास आवश्यक है । कवि-कहानीकार मदन गोपाल लढ़ा ने कहा कि साहित्...

कुत्तों का आतंक

Image
लूणकरणसर, रोझा डेलाणा छोटे  के पास रानी रोही में आज कुतो के द्वारा हिरन पर हमला कर दिया गया और हिरन घायल हो गया और मौक़े पर ग्रामीण महेंद्र बिश्नोई, रामकुमार पुनिया , कालूराम गोदारा ,रमेश आदि ने जाकर कुतो से हिरन को छुड़वाया ओर फिर टाईगर फोर्स को सूचना दी और फिर गोविंद राम जीवरक्षक  वाले मौके पर अपनी गाड़ी लेकर पहुच गए और घायल हिरन हो चिकित्सालय ले गए मुकेश पुनिया 9549225085

नई क्रांती लांएगे शिक्षा की ज्योत जलाएंगे

Image
( श्रवण प्रजापत गारबदेसर ) राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय गारबदेसर व राजकीय प्राथमिक विद्यालय गारबदेसर में प्रवेशोत्सव 2017 के पाँचवे दिन ढोल नगाड़ो के साथ रैली निकालकर 6 से 14 वर्ष के बच्चों को प्रवेश दिलाने हेतू जागरूकता रैली निकाली गई रैली को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य माँगीलाल स्वामी ने हरी झण्‍डी दिखाकर विधालय से रवाना कियाा रैली गांव के मुख्‍य गली, मोहल्‍लों में ढोल नगाडों व शिक्षा हैं सबका अधिकार , कोई ना छुटे इस बार, नई क्रांती लांएगे शिक्षा की ज्योत जलाएंगे, एक भी बच्चा छुटा, संकल्प हमारा टुटा जैसे नारों के साथ पुरे गांव में रैली निकाली गईा रैली में अध्‍यापकगण सम्पत लाल, केलाश, आवडदान, सुखाराम, चैनदान आदि ने भाग लियाा

घर घर जाकर प्रवेश का न्यौता

Image
प्रवेशोत्सव के तहत स्थानीय राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की टीम ने घर घर जाकर विद्यार्थियों को राजकीय विद्यालय में दाखिल करवाने का न्योता दिया। नोडल प्रधानाचार्य दिलीप कुमार हर्ष ने बताया कि शिक्षकों की दो टीमों ने कुम्भाना बास जोगियासन कुम्हारों का मोहल्ला आदि इलाकों में स्थित विद्यालयों व आम लोगों से संपर्क कर विद्यार्थियों को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश दिलवाने का आह्वान किया। जोगियासन स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में व्याख्याता रेंवत राम गोदारा ने राजकीय विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के विविध आयामों की जानकारी दी। व्याख्याता डॉ मदन गोपाल लढ़ा ने राजकीय विद्यालयों में संचालित साइकिल वितरण , लैपटॉप , निशुल्क पाठ्यपुस्तकों, खेल, एनसीसी, स्काउट  राष्ट्रीय सेवा योजना, इको क्लब आदि  योजनाओं  के बारे में बताया। कुम्हारों  का मोहल्ला मिडिल विद्यालय में व्याख्याता  लक्ष्मीनारायण पारीक  ने  राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को  दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। व्याख्याता पवन कु...

नौनिहालों का हुआ तिलक सत्कार एवं अभिनन्दन

Image
इक्कीस एकेडमी में मनाया गया प्रवेशोत्सव ....................................................... आँखों में सपने, चेहरे पर खिलखिलाहट लेकर पहुंचे बच्चे ........................................................ 01 मई, लूणकरणसर/महाजन। आँखों में सपने, चेहरे पर खिलखिलाहट लेकर पहुंचे नौनिहालों ने अपने हौंसलों से हुंकार भरी। अवसर था उपखण्ड के गोपल्याण में स्थित इक्कीस एकेडमी फॉर एक्सीलेंस में प्रवेशोत्सव का। सोमवार को मनाए गए प्रवेशोत्सव के दौरान नवप्रवेशी एवं संचालित सत्र के विद्यार्थियों का तिलक सत्कार एवं अभिनन्दन करते हुए मुंह मीठा करवाया गया तो उनके चेहरे पर मुस्कान पसर गई। बच्चों के सपनों को एक दिशा देने की बेहतरीन  कोशिश एवं विश्वास के साथ संस्था अध्यक्ष आशा शर्मा एवं संस्थान से जुड़े जयश्री शर्मा, कृष्णकुमार गोदारा, शक्ति कुमार ने सभी विद्यार्थियों को रोळी-तिलक लगाकर मोळी-धागा बांधा। प्रवेशोत्सव में बोलते हुए इक्कीस एकेडमी सचिव और वरिष्ठ पत्रकार डॉ.हरिमोहन सारस्वत ने कहा कि अब समय की लय को पहचानने की आवश्यकता है। जिसने समयनुसार अपनी योग्यता को पहचानकर सही जगह पर उपयोग करना ...