जीएसटी पर कार्याशाला का आयोजन


16 को लूणकरनसर मण्डी  में जिंसों की बोली नही होगी

जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) पर व्‍यवसायियों एवं हितधारकों को आवश्‍यक जानकारी देने के लिए सोमवार को कस्‍बे के हनुमान मन्दिर के सभागार में वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन किया जायेगाा

     व्‍यापार मण्‍डल अध्‍यक्ष गोविन्‍दराम गोदारा ने बताया कि सोमवार 15 मई को 10 बजे हनुमान मन्दिर में जीएसटी को लेकर वाणिज्‍यकर अधिकारियों के बीच खुली चर्चा, लाभ-हानि के संबंध में विचार-विमर्श किया जायेगाा उन्‍होंने सभी व्‍यापारियों से बैठक में शामिल होने, राजस्‍थान सरकार द्वारा लागु एमनेस्‍टी स्‍कीम का लाभ उठाने तथा कैश सैटल करवाने तथा जीएसटी लागु होने से पूर्व पंजीयन करवाने की अपील की ताकि व्‍यापारियों को किसी प्रकार की कोई दिक्‍कत न होा उन्‍होंने बताया कि 15 मई सोमवार को जीएसटी पर कार्यशाला होने के कारण लूणकरनसर कृषि‍ मण्‍डी में पूर्णत्‍य अवकाश रहेगा त‍था जिंसों की बोली नही होगीा 

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार