नानूराम संस्‍कर्ता स्‍मृति राजस्‍थान साहित्‍य सम्‍मान 2016 के लिए प्रविष्टिया आंमत्रित



लूणकरनसरा प्रतिवर्ष चन्‍द्र साहित्‍य प्रकाशन लूणकरनसर और लोक साहित्‍य प्रतिष्‍ठान कालू के संयुक्‍त तत्‍वावधान में दिये जाने वाले नानूराम संस्‍कर्ता स्‍मृति राजस्‍थान साहित्‍य सम्‍मान 2016 के लिए प्रविष्टिया आंमत्रित की जाती हैा इस वर्ष गद्य विद्या में प्रकाशित कोई पुस्‍तक जो 2014 से 2016 के मध्‍य प्रकाशित हो की दो प्रतियां 15 जुलाई 2017 तक रामजीलाल घोडेला संयोजक राज कलोथ स्‍टोर, लूणकरनसर, बीकानेर के पते पर रजिस्‍टर्ड डाक या कॉरियर से पहुंच जानी चाहिएा सम्‍मान स्‍वरूप एक सम्‍मान समारोह में नगद राशि, शॉल, प्रशस्ति पत्र, साहित्‍य आदि भेंट किया जायेगाा निर्णायक समिति का निर्णय अंतिम होगाा

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार