घर घर जाकर प्रवेश का न्यौता


प्रवेशोत्सव के तहत स्थानीय राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की टीम ने घर घर जाकर विद्यार्थियों को राजकीय विद्यालय में दाखिल करवाने का न्योता दिया।
नोडल प्रधानाचार्य दिलीप कुमार हर्ष ने बताया कि शिक्षकों की दो टीमों ने कुम्भाना बास जोगियासन कुम्हारों का मोहल्ला आदि इलाकों में स्थित विद्यालयों व आम लोगों से संपर्क कर विद्यार्थियों को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश दिलवाने का आह्वान किया। जोगियासन स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में व्याख्याता रेंवत राम गोदारा ने राजकीय विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के विविध आयामों की जानकारी दी। व्याख्याता डॉ मदन गोपाल लढ़ा ने राजकीय विद्यालयों में संचालित साइकिल वितरण , लैपटॉप , निशुल्क पाठ्यपुस्तकों, खेल, एनसीसी, स्काउट  राष्ट्रीय सेवा योजना, इको क्लब आदि  योजनाओं  के बारे में बताया। कुम्हारों  का मोहल्ला मिडिल विद्यालय में व्याख्याता  लक्ष्मीनारायण पारीक  ने  राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को  दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। व्याख्याता पवन कुमार सींवर ने आदर्श विद्यालय में मौजूद शैक्षणिक व्यवस्थाओं से अवगत करवाया।
इस अवसर पर नव प्रवेश हेतु आवेदन पत्रों का वितरण भी किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार