उत्कृष्ट परिणाम देने वाली प्रतिभाओं का अभिनन्दन




माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा जारी कला संकाय परीक्षा परीणाम में ग्रामीण अंचल में शिक्षा की अलख जगाने वाले चक 247 आर.डी. स्थित एन.डी.एस. मेमोरियल शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने अपनी योग्यता का लोहा मनवाया है। सोमवार को प्रतिभाओं के सम्मान में शाला में अभिनन्दन समारोह रखा गया।

शाला प्रधान गिरधारीलाल फगेड़िया ने बताया कि विद्यालय का परिणाम उत्कृष्ट  रहा है। शाला के बंशीदास ने 93 प्रतिशत, राधा स्वामी ने 91.40 प्रतिशत, लीलाराम ने 89.90 तथा राजेश ने 87.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गौरवान्वित किया है।

इस अवसर पर दुर्गाराम स्वामी, कानाराम शर्मा, केवल शर्मा, मदन सारण सहित विभिन्न शिक्षकगणों ने विद्यार्थियों को गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया l

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार