जी.एस.टी को लेकर किसी भी प्रकार की दिक्कतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर करना है





लूणकरनसर । स्‍थानीय हनुमान मन्दिर सभागार में व्‍यापार मण्‍डल लूणकरनसर के तत्वाधान में व्‍यापार मण्‍डल अध्‍यक्ष गोविन्‍दराम गोदारा की अध्‍यक्षता में जी.एस.टी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कार्यशाला में जी.एस.टी विशेषज्ञ गोपालराम कुलडिया द्वारा जी.एस.टी ड्राफ्ट के विभिन्न पहलुओं को उपस्थित सदस्यों को बताया तथा उनकी शंकाओं का समाधान किया। इस अवसर पर राजकमल‍ बिश्‍नोई ने बताया कि 1 जुलाई 2017 से जी.एस.टी लागू होनी है, जिसके मद्देनजर केन्द्र सरकार के जी.एस.टी ड्राफ्ट रूल को ठीक से समझने, इसके विभिन्न तकनीकि पहलुओं तथा उससे सम्बन्धित सुझावों के आदान-प्रदान करने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया हैा इस दौरान प्रोजेक्‍टर के माध्‍यम से भिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
राजकमल बिश्‍नोई ने कहा है कि राज्य सरकार की प्राथमिकता स्थानीय व्यापारियों को जी.एस.टी को लेकर किसी भी प्रकार की दिक्कतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर करना है साथ ही सरकार का पूरा ध्यान स्थानीय उद्योगपति, व्यापारी व बाहर से आने वाले व्यापारियों की जी.एस.टी के कारण किसी भी असुविधा को दूर करते हुए हरसम्भव मदद प्रदान करना है। उन्होने कहा कि जी.एस.टी के कारण स्थानीय व्यापारियों को जो भी नुकसान होगा उसकी हरसम्भव भरपाई की जायेगी तथा उनके द्वारा उठाये गये सवालों को जी.एस.टी कांउस‍लिंग तक पंहुचाकर उसका उचित समाधान किया जायेगा। उन्होने कहा कि जी.एस.टी के लागू होने से राजस्‍‍थान सहित देश की सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था को लाभ मिलेगा, कर व्यवस्था में पारदर्शिता आयेगी, सही कर देने वाले को राहत मिलेगी तथा किसी भी प्रकार की टैक्स चोरी पर अंकुश लगेगा।  इस अवसर पर इसमें आईसीएसआई चैयरमैन बीकानेर नारायण डागा व उनकी टीम का उल्‍लेखनीय योगदान रहा । इस कार्यशाला में पूर्व व्‍यापार मण्‍डल अध्‍यक्ष राजाराम जाखड, मनीराम लेघा, उपाध्‍यक्ष विनोद चौपडा, मंत्री जुगलकिशोर तातेड, कोषाध्‍यक्ष राजाराम बेनीवाल एवं समस्‍त व्‍यापार मण्‍डल सदस्‍यों के अलावा कालू, महाजन व अर्जुनसर के व्‍यापारियों ने कार्यशाला में भाग लिया ।












Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार