श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ व नानी बाई के मायरे का आयोजन

लूणकरणसर के चक 290 आर.डी. सहनीवाला में गुरूवार को  श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ व नानी बाई के मायरे का आयोजन किया गया  कथा एवं मायरा वाचक श्री शंकरदास जी महाराज के मुखारविंद से होगी
कथा का कार्यक्रम 18/05/2017 से 24/05/2017 तक ओर कथा का समय दोपहर 12 बजे से साय 4 भजे तक होगा और नानी बाई का मायरा साय 8.30 से 10.30 तक होगा व हवन 25/05/2017 को अमावस्या को सुबह 8 भजे से । अतः सभी धर्म प्रेमी सज्जनो से  निवेदन ह की कथा व मायरा में आकर कथा की शोभा बढ़ाये ।

   आयोजन कर्ता सोहन सिंह जी बीका सहनी वाला (लूणकरणसर)

मुकेश पुनिया  9549225085

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार