राजीव गांधी की छब्बीसवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित



राजीव गांधी सही मायने में आधुनिक भारत के निर्माता।रामनिवास गोदारा
..............

लूणकरणसर, 21 मई। आज देश के लोग मोबाइल फोन से देश-विदेश से सम्पर्क साधते हैं यह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की ही देन है। गांधी देश में कंप्यूटर क्रांति के जनक थे। यह बात जिला माह सचिव युथ कांग्रेस लोकसभा बीकानेर रामनिवास गोदारा  ने कही। वे रविवार को हनुमान मन्दिर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की छब्बीसवीं पुण्यतिथि पर रखी गई श्रद्धांजलि सभा में बोल रहे थे। इस मौके पर उप प्रधान अजय गौड़ ने बोलते हुए  सही मायने में राजीव गांधी को आधुनिक भारत का निर्माता बताया। वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी ने देश को इक्कीसवीं सदी में ले जाने का प्रयास करते हुए देश की अखंडता, एकता के लिए अपना बलिदान दिया। इससे पूर्व हंसराज थोरी,राकेश गोदारा, अनिल स्वामी,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला महासचिव हारुण कुरैशी,ठाकर राम भाट, नीरज गौड़, गुड्डू नाई,  मनोज कुमार जाखड़ एडवोकेट,राजूराम बिजारणियां ने राजीव गांधी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार