एक ही परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या
श्रीडूंगरगढ़ तहसील के धनेरू गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने सामुहिक रूप से आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महेन्द्र यादव धनेरू गांव के पास अपने खेत मे ढााण्ी बनाकर अपने माता-पिता, ााई सहित अपनी पत्नी और दो बच्चो के साथ रहता था। मेहन्द्र के माता-पिता व भाई किसी काम से खेत से बाहर गए हुए थे। आज सुबह मेहन्द्र का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगडा हो गया था।

गृह कलेश के चलते उसकी पत्नी ने अपने २ साल के बच्चें एंव ४ साल कि बच्ची के साथ खेत कि ढ़ााणी मे डिग्गी मे कूद कर आत्म हत्या कर ली । पत्नी और बच्चों की मोत से आहत होकर पति मेहन्द्र ने भी डिग्गी मे कूद कर अपनी जान दे दी। मेहन्द्र के माता-पिता, ााई जब वापिस ढााणी लौटे तो महेन्द्र और उसके परिवार को ढााणी मे ना पाकर उनकी तलाश करने लगें।
डिग्गी के पास चप्पल मिलने से डिग्गी मे देखा तो चारों के शव डिग्गी मे तैरते दिखाई दिए। मौके पर पहुंंची । श्रीडुगरगढ़ थाना पुलिस ने शवों को डिग्गी से बाहर निकाला । अभी चारों शवों को । श्रीडुगरगढ़ के पीएचसी चिकित्साल मे रखवाया गया है। कल शवो का पोस्टमार्टम कर शव घर वालों को सौपें जायेगें।
फिहलाल पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फैली सनसनी
गांव के लोगों को जैसे ही घटना कि जानकारी मिली हर कोई महैन्द्र यादव की ढााणी की तरफ दौड़ पडा । इस घटना से एक बारगी इलाके में सनसनी फैल गई। पारिवार के सामुहिक आत्महत्या करने से हर कोई दुखी था। जो भी घटना स्थल तक पहुंचा चारों के शवों को देख सबका दिल पसीज गया।

गृह कलेश के चलते उसकी पत्नी ने अपने २ साल के बच्चें एंव ४ साल कि बच्ची के साथ खेत कि ढ़ााणी मे डिग्गी मे कूद कर आत्म हत्या कर ली । पत्नी और बच्चों की मोत से आहत होकर पति मेहन्द्र ने भी डिग्गी मे कूद कर अपनी जान दे दी। मेहन्द्र के माता-पिता, ााई जब वापिस ढााणी लौटे तो महेन्द्र और उसके परिवार को ढााणी मे ना पाकर उनकी तलाश करने लगें।
डिग्गी के पास चप्पल मिलने से डिग्गी मे देखा तो चारों के शव डिग्गी मे तैरते दिखाई दिए। मौके पर पहुंंची । श्रीडुगरगढ़ थाना पुलिस ने शवों को डिग्गी से बाहर निकाला । अभी चारों शवों को । श्रीडुगरगढ़ के पीएचसी चिकित्साल मे रखवाया गया है। कल शवो का पोस्टमार्टम कर शव घर वालों को सौपें जायेगें।
फिहलाल पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फैली सनसनी
गांव के लोगों को जैसे ही घटना कि जानकारी मिली हर कोई महैन्द्र यादव की ढााणी की तरफ दौड़ पडा । इस घटना से एक बारगी इलाके में सनसनी फैल गई। पारिवार के सामुहिक आत्महत्या करने से हर कोई दुखी था। जो भी घटना स्थल तक पहुंचा चारों के शवों को देख सबका दिल पसीज गया।
Comments
Post a Comment