भागवत कथा में ऐसा क्या हुआ कि लोग नाचने लगे
लूणकरणसर के चक 290 आर.डी. सहनीवाला
में श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का
आयोजन किया गया कथा वाचक श्री शंकरदास जी
महाराज के मुखारविंद से हुई ओर आज भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव श्रद्धा एवं
उत्साह पूर्वक मनाया गया। इसमें श्रद्धालु जमकर थिरके। इस अवसर पर पूरा कथा परिसर
भगवान श्री कृष्ण के जयकारों तथा नन्द के आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की जय से गूंजायमान हो
उठा। विभिन्न क्षैत्र से पहुंचे श्रद्धालु भाव विभार हो कर नाचने लगे।
श्री
शंकरदास जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए धर्म, अर्थ,काम व मोक्ष की महता पर प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि 84 लाख योनियां
भुगतने के पश्चात मानव देह की प्राप्ति होती है तथा स्वंय भगवान भी मानव देह को
पाने क ी कामना रखते है। इसलिए इस देह को उपयोग व्यर्थ कामों मे ना करके जनकल्याण
व ईश्वर भक्ति में समर्पित कर दे। इस मौके पर भगवान श्री कृष्ण की जीवंत झाकियां
सजाई गई, जिसे देखकर
श्रद्धालु अभिभूत हो उठे।
मुकेश पुनिया 9549225085

Comments
Post a Comment