Posts

Showing posts from August, 2017

ढाणी भोपालाराम सड़क का उद्धघाटन

Image
ढाणी भोपालाराम में सड़क का किया उद्धघाटन सुमित गोदारा  l                                लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के गांव ढाणी भोपालाराम में भाजपा नेता सुमित गोदारा ने नव निर्मित सड़क का उद्धघाटन किया भाजपा नेता सुमित गोदारा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की ढाणी भोपालाराम से सहजरासर जाने वाली सड़क की मांग काफी वर्ष् पूरानी मांग थी जो की राज्य सरकार ने 5 km 300 metre सड़क 1करोड़ 23 लाख की लागत से नई सड़क बनाई है जो की  क्षेत्र के किसानो को लूणकरणसर मण्डी  से सीधा जुड़ाव हो  जायेगा  व्  पूनरासर बाबा हनुमानजी मंदिर में बाहर से आने वाले श्रदालुओं के लिए सीधे मार्ग से  जुड़ जायेगा ।  गोदारा ने बताया की लूणकरणसर क्षेत्र में नई मिसलिंग  लिंक सड़के मंजूर करा व  नवीनीकरण  सड़क कराया जायेगा। राज्य सरकार  हर ग्राम पचायत मे ग्रामीण गौरव पथ बना कर गांवो में विकाश के नए आयाम स्थापित कर रही है।  हर ढाणी में पंडित दीनदयाल योजना से बिजली जोड़ी जा रही है । वरिष्ठ भाजप...

शिव जंभेश्वर गौशाला रोझां फुलदेसर सहनीवाला

Image
लूणकरणसर  { मुकेश पुनिया }   शिव जम्भेश्वर गोशाला रोझा,फूलदेसर,सहनीवाला में सोमवती अमावस्या पर आज पूरे दिन हवन भजन कीर्तन किया गया ओर साथ मे पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे डॉ.गरिमा चौधरी,डॉ.कपिल,डॉ.नरेश आदि उच्च स्तरीय डॉक्टर आये और पशुओं को होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया और साथ मे गोशाला में पशुओं का इलाज किया गया था। सोमवती अमावस्या के अवसर पर ग्रामीणों ने पशुओं के लिए हरा चारा वह खल पशु आहार आदि दिल खोलकर दान पुण्य किया गया। ओर साथ मे गोशाला में गोशाला कमेटी के द्वारा सवा पांच मन लापसी बनाई गई और पशुओं को खिलाई गई। ग्रामीण रामकुमार पुनिया, भगवाना राम, मांगीलाल, रामसरूप,मनफूल, हरलाल रोझ आदि ग्रामीण मौजूद थे । मुकेश पुनिया 9549225085

नियमित स्वाध्याय को जीवनचर्या मे लाने की प्रेरणा

Image
स्वाध्याय अमृत धारा- पर्युषन पर्व का दूसरा दिन स्थानीय तेरापंथ भवन में स्वाध्याय दिवस के रूप में शासन श्री साध्वी पान कुमारी जी द्वितीय के सानिध्य में मनाया गया। साध्वी श्री मंगलयशा जी ने स्वाध्याय को ज्ञान प्राप्ति का महत्वपूर्ण उपक्रम बताया।साध्वी श्री अपूर्व यशा व साध्वीश्री अक्षयप्रभा जी ने नियमित स्वाध्याय को जीवनचर्या मे लाने की प्रेरणा दी।         24 अगस्त 2017 को अखिल भारतीय युवक परिषद द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर जप दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए स्थानीय स्तर पर पोस्टर का विमोचन तेरापंथ सभा के पूर्व अध्यक्ष नथमल राखेचा,कन्हैयालाल दुगड़, अणुव्रत समिति अध्यक्ष तुलसीराम बुच्चा, तेरापंथ सभा मंत्री विमल दुगड़,ज्ञानशाला प्रभारी श्रीकांत डागा,तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष राजेश बोथरा,मंत्री नरेन्द्र नाहटा, जप दिवस प्रभारी विनोद दुगड़,समन्वयक गौरव भूरा,सहप्रभारी कपिल नवलखा, विनीत बोथरा द्वारा किया गया।

राजकीय महाविद्यालय लुनकरनसर छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू

Image
राजकीय महाविद्यालय लुनकरनसर छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू  लूनकरणसर (मुकेश पुनिया) निर्वाचन सुचना महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 2017-2018 की समस्त प्रक्रिया दिनाक 17-08-2017 से प्रारंभ हो गई है ! इस दौरान महाविद्यालय में दिनाक 28-08-2017 तक प्राध्यापको, कर्मचारीयो एव नियमित विद्यार्थियों के अतिरिक्त सभी बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश महाविद्यालय परिसर में निम्न हस्ताक्षरकर्ता की पूर्व अनुज्ञा के बिना वर्जित हैं परन्तु नियमित विद्यार्थियों का प्रवेश परिचय पत्र के आधार पर ही होगा अतः जिन विद्यार्थियों ने अपना परिचय पत्र अभी तक नहीं बनाया हैं वे शीघ्रताशीघ्र परिचय पर बना लेवे ! अन्यथा किसी भी परिस्थिति में परिचय पत्र के बिना महाविद्यालयमें प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा ।  छात्रसंघ चुनाव 2017 में अध्यक्ष व् महासचिव पद हेतु तृतीय वर्ष कला का विधार्थियों  तथा उपाध्यक्ष व् सयुक्त सचिव पद हेतु द्वितीय व  तृतीय वर्ष कला का विधार्थियों ही चुनाव लड़ सकता हैं । मुकेश पुनिया  9549225085

क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतों को नोटिस

Image
लुनकरनसर : 5 ग्राम पंचायतों के ग्राम सेवक, कनिष्ठ लिपिक व रोजगार सहायक को मिला नोटिस महात्मा गॉधी नरेगा योजनान्तर्गत जिला स्तर पर प्रतिदिन की जा रही ऑनलाइन एमआईएस रिपोर्ट की शुक्रवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी आर मीणा ने समीक्षा की। मीणा ने तहसील  की 5 ग्राम पंचायतों में जॉबकार्ड सत्यापन के कार्य पर असंतोष जताते हुए शत प्रतिशत जॉब कार्ड सत्यापन नहीं होने के कारण बताने के निर्देश दिए। उन्होंने योजना के तहत सक्रिय समस्त श्रमिकों के आधार नम्बर की सीडिंग नरेगा सॉफ्ट में इन्द्राज करने के कार्य पर असंतोष जताया।  मीणा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार समस्त नरेगा श्रमिकों के आधार नम्बर का लिंकेज बैंक खाते के साथ कर आधार बेस्ड भुगतान की कार्यवाही की जानी है। इस सम्बंध में श्रमिकों को आधार नम्बर तथा इसका लिंकेज बैंक खाते के साथ किये जाने के संबध में श्रमिक से सहमति प्राप्त कर इसका इन्द्राज नरेगा सॉफ्ट पर करवाया जा रहा है। परन्तु सक्रिय श्रमिकों के आधार सहमति पत्र का इन्द्राज अब तक नहीं हुआ है। महात्मा गॉधी नरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकों को भुगतान पखवाडा समाप्ति ...

वृद्धावस्‍था पेंशन योजना

Image
वृद्धावस्‍था पेंशन योजना पात्रता :- निम्‍नांकित पात्रता रखने वाले निराश्रित 58 वर्ष से अधिक आयु के पुरूष या 55 वर्ष की महिला को पेंशन स्‍वीकृत की जा सकती है - • राजस्‍थान का वास्‍तविक निवासी हो और आवेदन करने की तिथी को कम से कम सात वर्ष की अवधि से राजस्‍थान में रहता हो। • जीवन निर्वाह हेतु आय का कोई स्रोत नहीं हो अथवा नियमित आय न हो। • उसके कुटुम्‍ब का कोई सदस्‍य 25 वर्ष या उससे अधिक आयु का न हो अथवा आजीविका कमाने में शारीरिक रूप से अक्षम हो। • गरीबी रेखा से नीचे परिवार की सूची एवं सहरिया परिवार के 65 वर्ष से अधिक आयु के व्‍यक्ति (स्‍त्री/पुरूष) को जो एच.आई.वी./एड्स पॉजिटिव हो और राजस्‍थान स्‍टेट एड्स कन्‍ट्रोल सोसायटी के यहॉं पंजीकृत हो, को भी निराश्रित माना जायेगा एवं पात्रता सम्‍बन्‍धी शर्तों में छूट प्रदान की गई है। • सीमान्‍त कृषकों के लिये विहित सीमा की आधी से कम कृषि भूमि की आय को इन नियमों के अधीन पेंशन की मंजूरी के लिये पात्रता की अवधारणा हेतु आय में सम्मिलित नहीं किया गया है। 75 वर्ष से कम आयु के पेंशनर्स     500 रूपये प्रतिमाह पेंशन 75 वर्ष एवं...

अपील - आपकी जागरूकता किसी का सहारा बन सकता है ।

Image
अपील - आपकी जागरूकता किसी का सहारा बन सकता है । समाज के प्रबुद्ध , जागरूक एवम जिम्मेवार नागरिको से एक मार्मिक अपील है कि आप दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत मानसिक या शारिरिक रूप से 21 प्रकार के निःशक्तजन लोगो का अपने निकटवर्ती पँचायत भवन / अटल सेवा केंद्र में स्थापित ई मित्र के पास ले जा कर ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करवाने में सहयोग प्रदान करावे । विशेष अभियान के तहत ग्राम पंचायत के हरेक दिव्यांगजन का रजिस्ट्रेशन करवाया जाना है । यह सुविधा किसी भी ई मित्र के पास उपलब्ध है । अपील - आपकी जागरूकता किसी का सहारा बन सकता है । रजिस्ट्रेशन के समय आपके पास उपलब्ध समस्त प्रकार के दस्तावेज साथ मे अवश्य लाए । जिनके पास गाडी या मोटरसाइकिल है वे कृपया कल और परसों घर से निकलते समय अपने परिवार या पड़ोसी दिव्यांगजन है उनको अपने साथ मे बिठाकर पँचायत भवन तक अवश्य पहुंचा दे ताकि आपके दिन की शुरूआत एक नेक कार्य से हो जाएगी । इस मैसेज को पढ़ने के पश्चात हर जागरूक नागरिक अपना फर्ज समझकर अपनी जानपहचान के कम से कम 5 निःशक्तजन को फोन करके इस योजना के संदर्भ में जानकारी अवश्य दे । ताकि आप...

वन्दे मातरम् व भारत माता के नारो से गुंज उठा महाजन

Image
वन्दे मातरम् व भारत माता के नारो से गुंज उठा महाजन ---- नया सकल्प -अगस्त कांति की याद मे चल रही तिरंगा यात्रा आज महाजन कस्बे मे पुरे जोश व उमंग के साथ निकाली गई | यात्रा का आयोजन ओबीसी मोर्चा ,आईटी सेल  के सयुक्त तत्वधान मे आयोजित किया गया | आयोजन से पुर्व कार्यक्रताओ की मिटिग मे जिलाध्यक्ष सहीराम दुसाद ने छ संकल्प दिलाए | भाजपा नेता सुरेन्द्र सिह शेखावत ने भारत छोडो आंदोलन व प्रधानमंत्री जी के नया भारत संकल्प पर विस्तारपुरक विवरण प्रस्तुत किया | भाजपा नेता प्रभुदयाल सारस्वत मोदी सरकार की निति की प्रशंसा करते हुए तिरंगा यात्रा पर प्रकाश  डाला | पुर्व प्रधान संतदास स्वामी ,ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भवरलाल जागिड़ ने भी विचार वक्त किये | कार्यक्रम मे आईटी सैल जिला सयोंजक दलीपसिह आडसर , जिला प्रवक्ता विक्रमसिह राजपुरोहित,दिनेश सारस्वत,ओबीसी जिला महामंत्री मदनदास स्वामी जिलामंत्री पुनम गुर्जर ,कालु मण्डल उपाध्यक्ष भीराजराम जाखड़ ,महाजन मण्डल अध्यक्ष राजेश सियाग ,ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकास सोनी ,आईटीसैल के कैलाश पुरोहित,किसान मोर्चा डां पुरषोतम स्वामी ,अल्पसख्यक मोर्चा जि...

किरण महेश्वरी ने किया छात्रसंघ चुनाव की तारीखों का किया ऐलान

Image
किरण महेश्वरी ने किया छात्रसंघ चुनाव की तारीखों का किया ऐलान प्रदेश के सभी विश्वविधालय ओर कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव की तारीख घोषित 28 अगस्त को प्रदेश में होगे छात्रसंघ चुनाव और प्रदेश में सभी जगह एक साथ ही होगे छात्रसंघ चुनाव व  चुनाव चार पदों पर होगे 1 अध्‍यक्ष 2 उपाध्‍यक्ष 3 महासचिव 4 सयुक्‍त सचिव 21 अगस्त को मतदाता सूचियों का प्रकाशन होगा 22 अगस्त को मतदाता सूचि का प्रकाशन 22 अगस्त तक मतदाता सूचि पर आपति23 अगस्त को करना होगा नामाकन पत्र दाखिल 24 अगस्त को वैध नामाकन सूचि का प्रकाशन होगा 24 अगस्त को उम्मीदवारो की अंतिम सूची प्रकाशन होगी 28 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव सभी उच्च शिक्षणसस्थाओ में होगे 28 अगस्त को ही छात्रसंघ चुनाव परिणाम घोषित होगे     मुकेश पुनिया   9549225085

शिव जम्भेश्वर गोशाला में बारिश से भरा पानी

Image
शिव जम्भेश्वर गोशाला में बारिश से भरा पानी लूणकरणसर - 15/08/2017 रोझा शिव जम्भेश्वर गोशाला रोझा , सहनीवाला फुलदेसर आज बारिश के पानी से लबालब भर गया हैं और गोशाला में एक पशु की मौत भी हो गई हैं और कई पशु घायल भी हो गए है ! उसके बाद ग्रामीणों की मदद से गोशाला में पशुओं को पानी से बाहर निकाले गए । पानी करीब 3 फिट से उपर था गोशाला अध्यक्ष हरलाल रोझ, सचिव रामस्वरूप पुनिया, ग्रामीण मुकेश पुनिया, प्रभु राम रोझ, सुरेंद्र, रामदयाल तथा ग्रामीणों की मदद से सभी पशुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। *मुकेश पुनिया* *9549225085*

प्रेम दुग्गड़ का अभिनंदन

Image
लूणकरणसर:- 31 दिन का  मासखमन तप करने पर श्राविका प्रेम दुग्गड़ का अभिनंदन लूणकरणसर तेरापंथ भवन में शासन श्री साध्वी पान कुमारी द्वतीय के सानिध्य में जैन ,जैनेतर  समाज के तपस्वी श्रावक श्राविकाओं द्वारा श्रावण व भाद्रपद  मास में तप करने वालो का अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर  मास खमन 31 की तपस्या करने पर श्राविका प्रेम दुग्गड़ का अभिनंदन किया गया । इस दौरान अठाई तप  लोकेश सेठिया , नरेंद्र नाई, नों धर्मेन्द्र सांड,ग्यारह रंजना बुच्चा, शांति देवी बोथरा,व   पखवाडे की तपस्या साधना राहुल बोथरा ने की ।साध्वी मंगल यशा ने अपने प्रेरक वचनों से कहा कि जैन समाज मे तप साधना को उत्कृष्ठ कोटि की साधना माना गया है जीवन मे प्रत्येक मनुष्य को संयम रखते हुए तप करना चाहिए ।जैन शाशन की इस बात को विज्ञान भी मानता है। साध्वी अक्षयप्रभा जी ,साध्वी अपूर्व यशा जी ने गीतिका के माध्यम से तप की महिमा बताई।तेरापंथ युवक परिषद के अध्य्क्ष राजेश बोथरा ,  अमित बोथरा, निर्मल दुग्गड़ ,  मगन बोथरा, रोहित बोथरा,तेरापंथ सभा अध्यक्ष भिखमचंद बाफना,शुभकरण दफ्तरी,नरेन्द्र नाहटा ...

बचपन - जगदीश प्रजापत, कालू

Image
बचपन बचपन होता है अच्छा , जो कागज की नाव बनाता है | बारिश के पानी कोे देख उसको खूब चलाता हे | पानी के संग,कस्ती का रंग देख-देख मुस्काता हे || बचपन होता हे अच्छा.... ठहरा पानी बना समंदर , बचपन की नोका उसके अंदर छप-छप की आए आवाज , नाव चली बचपन जांबाज || बचपन होता है अच्छा.... @ जगदीश प्रजापत , कालू

आवारा पशुओं हेतु की गई सामूहिक व्यवस्था

Image
आवारा पशुओं हेतु की गई सामूहिक व्यवस्था  लूणकरनसर कस्बे में शुक्रवार शाम को  NH 15, बस स्टैंड, गुरुद्वारा रोझा चौराहा पर आवारा घूम रहे छोटे-छोटे बछड़े को SDM साहब रत्नकुमार स्वामी के सहयोग से  लूणकरनसर टाइगर फ़ोर्स अध्यक्ष् महिपाल सिंह लाखाऊ, कन्हैयालाल शर्मा, लूणकरनसर पटवारी पूर्णसिंह,  सोनू, छोटू लखेसर, किशननाथ व् शिव जम्भेश्वर् गौशाला के अध्यक्ष् हरलाल रोझ सचिव रामस्वरूप पूनिया, मुकेश पूनिया आदि ने मिलकर 39 बछ्ड़े व् 5 गायो को ट्रैक्टर से शिव जम्भेश्वर गोशाला सहनीवाला में छोड़ा।।

स्काई लिमिट शिक्षण संस्थान में खेल कूद प्रतियोगिता

Image
स्काई लिमिट शिक्षण संस्थान में खेल कूद प्रतियोगिता लूणकरणसर:- के रोझा गांव में  स्काई  लिमिट शिक्षण संस्थान में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया जिस में सभी  विद्यार्थियों ने रुचि के साथ खेलो में भाग लिया मुख्य रूप से सौ मीटर दौड़ , लंबी ऊँची  कूद , का आयोजन किया गया । संस्था अध्यक्ष मोटाराम चौधरी ने खेल के महत्व के बारे में जानकारियां दी । अंत में बच्चों को पुरस्कार भी वितरण किया गया ।          मुकेश पुनिया 📞  9549225085