ढाणी भोपालाराम सड़क का उद्धघाटन
ढाणी भोपालाराम में सड़क का किया उद्धघाटन सुमित गोदारा l लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के गांव ढाणी भोपालाराम में भाजपा नेता सुमित गोदारा ने नव निर्मित सड़क का उद्धघाटन किया भाजपा नेता सुमित गोदारा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की ढाणी भोपालाराम से सहजरासर जाने वाली सड़क की मांग काफी वर्ष् पूरानी मांग थी जो की राज्य सरकार ने 5 km 300 metre सड़क 1करोड़ 23 लाख की लागत से नई सड़क बनाई है जो की क्षेत्र के किसानो को लूणकरणसर मण्डी से सीधा जुड़ाव हो जायेगा व् पूनरासर बाबा हनुमानजी मंदिर में बाहर से आने वाले श्रदालुओं के लिए सीधे मार्ग से जुड़ जायेगा । गोदारा ने बताया की लूणकरणसर क्षेत्र में नई मिसलिंग लिंक सड़के मंजूर करा व नवीनीकरण सड़क कराया जायेगा। राज्य सरकार हर ग्राम पचायत मे ग्रामीण गौरव पथ बना कर गांवो में विकाश के नए आयाम स्थापित कर रही है। हर ढाणी में पंडित दीनदयाल योजना से बिजली जोड़ी जा रही है । वरिष्ठ भाजप...