राजकीय महाविद्यालय लुनकरनसर छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू

राजकीय महाविद्यालय लुनकरनसर छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू 


लूनकरणसर (मुकेश पुनिया)

निर्वाचन सुचना


महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 2017-2018 की समस्त प्रक्रिया दिनाक 17-08-2017 से प्रारंभ हो गई है ! इस दौरान महाविद्यालय में दिनाक 28-08-2017 तक प्राध्यापको, कर्मचारीयो एव नियमित विद्यार्थियों के अतिरिक्त सभी बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश महाविद्यालय परिसर में निम्न हस्ताक्षरकर्ता की पूर्व अनुज्ञा के बिना वर्जित हैं परन्तु नियमित विद्यार्थियों का प्रवेश परिचय पत्र के आधार पर ही होगा अतः जिन विद्यार्थियों ने अपना परिचय पत्र अभी तक नहीं बनाया हैं वे शीघ्रताशीघ्र परिचय पर बना लेवे ! अन्यथा किसी भी परिस्थिति में परिचय पत्र के बिना महाविद्यालयमें प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा ।  छात्रसंघ चुनाव 2017 में अध्यक्ष व् महासचिव पद हेतु तृतीय वर्ष कला का विधार्थियों  तथा उपाध्यक्ष व् सयुक्त सचिव पद हेतु द्वितीय व  तृतीय वर्ष कला का विधार्थियों ही चुनाव लड़ सकता हैं ।







मुकेश पुनिया
 9549225085

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार