अपील - आपकी जागरूकता किसी का सहारा बन सकता है ।


अपील - आपकी जागरूकता किसी का सहारा बन सकता है ।

समाज के प्रबुद्ध , जागरूक एवम जिम्मेवार नागरिको से एक मार्मिक अपील है कि आप दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत मानसिक या शारिरिक रूप से 21 प्रकार के निःशक्तजन लोगो का अपने निकटवर्ती पँचायत भवन / अटल सेवा केंद्र में स्थापित ई मित्र के पास ले जा कर ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करवाने में सहयोग प्रदान करावे । विशेष अभियान के तहत ग्राम पंचायत के हरेक दिव्यांगजन का रजिस्ट्रेशन करवाया जाना है ।
यह सुविधा किसी भी ई मित्र के पास उपलब्ध है ।

अपील - आपकी जागरूकता किसी का सहारा बन सकता है ।

रजिस्ट्रेशन के समय आपके पास उपलब्ध समस्त प्रकार के दस्तावेज साथ मे अवश्य लाए । जिनके पास गाडी या मोटरसाइकिल है वे कृपया कल और परसों घर से निकलते समय अपने परिवार या पड़ोसी दिव्यांगजन है उनको अपने साथ मे बिठाकर पँचायत भवन तक अवश्य पहुंचा दे ताकि आपके दिन की शुरूआत एक नेक कार्य से हो जाएगी ।

इस मैसेज को पढ़ने के पश्चात हर जागरूक नागरिक अपना फर्ज समझकर अपनी जानपहचान के कम से कम 5 निःशक्तजन को फोन करके इस योजना के संदर्भ में जानकारी अवश्य दे । ताकि आपकी उनसे दुआ सलाम व कुशलक्षेम भी पूछ लेंगे और पुण्य भी कमा लेंगे ।

अथार्त एक पन्थ दो काज की कहावत चरितार्थ हो जाएगी ।

इस भोत्तिक जगत की भागदौड़ से फुर्सत मिलने पर पूण्य कमाने की सोच रहे हो तो वो समय शायद कभी नही आए इसलिए

कल करे सो आज कर
आज करे सो अब ।
ये लोग हो सकते है सम्मलित 

( पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर -2017 के अंर्तगत )* किया जा रहा है, जिसके प्रथम चरण की शुरुआत हो चुकी है ।
जिससे उनको मिलने वाली प्रत्येक योजना का लाभ ऑनलाइन दिया जा सकेगा। इनको यूडी आईडी कार्ड जारी किया जाएगा ।
साथ ही निशक्तता प्रमाण पत्र बनाने के पश्चात उनकी सहायता के लिए आवश्यक उपकरण अथवा कृत्रिम अंग आदि उपलब्ध कराए जाएंगे।

*दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम  2016*  के अनुसार 21 प्रकार की निशक्तता या विकलांगता है जो निम्नानुसार है :

1. दृष्टि बाधित
2 . अल्प दृष्टि
3 . कुष्ठ रोगी
4. श्रवण बाधित
5. चलन नि:शक्तता
6. बौनापन
7. बौद्धिक नि: शक्तता
8. मानसिक रोग
9. ऑटिज्म
10. सेरेब्रल पाल्सी
11. मांसपेशी दुर्विकास
12. क्रोनिक न्यूरोलॉजिकल कंडीशन्स
13. स्पेसिफिक लर्निंग डिसएबिलिटी
14. मल्टीपल स्क्लेरोसिस
15. वाक एंव भाषा निशक्तता
16. थेलेसिमिया
17. हिमोफिलिया/अधिक्तस्त्राव
18. सिकल सैल डिसीज़
19. बहु निःशक्तता
20. तेजाब हमला पीड़ित
21. पार्किसंस रोग

↘ ऑनलाइन आवेदन के लिए निम्न दस्तावेज देना आवश्यक होगा --
1. भामाशाह कार्ड नंबर
2. आधार कार्ड नंबर
3. मूल निवास प्रमाण पत्र या राशन कार्ड या इलेक्शन फोटो ID कार्ड आदि
4. आय प्रमाणपत्र या स्व घोषणा

साथ ही
5. निःशक्तता प्रमाण पत्र ( अगर पहले बना हुआ है )
6.पेंशन यदि पूर्व मे मिल रही हो तो पी पी ओ नम्बर

🎁Note: - प्रमाण पत्र बनाने ई-मित्र/ अटल सेवा केंद्र  पर  जाएं, इसके कोई शुल्क नहीं है ।🎁
इसलिए अपने आसपास , स्कूल , कॉलेज, ऑफिस आदि स्थानों पर यदि कोई दिव्यांगजन है तो उन्हें सूचित करें और ई-मित्र केंद्र / अटल सेवा केंद्र पर निशुल्क पंजीयन के लिए प्रेरित करें ।
वे स्वयं भी अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर से सेल्फ रजिस्ट्रेशन कर सकते है


Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार