स्काई लिमिट शिक्षण संस्थान में खेल कूद प्रतियोगिता
स्काई लिमिट शिक्षण संस्थान में खेल कूद प्रतियोगिता
लूणकरणसर:- के रोझा गांव में स्काई लिमिट शिक्षण संस्थान में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया जिस में सभी विद्यार्थियों ने रुचि के साथ खेलो में भाग लिया मुख्य रूप से सौ मीटर दौड़ , लंबी ऊँची कूद , का आयोजन किया गया । संस्था अध्यक्ष मोटाराम चौधरी ने खेल के महत्व के बारे में जानकारियां दी । अंत में बच्चों को पुरस्कार भी वितरण किया गया ।
मुकेश पुनिया
📞 9549225085

Comments
Post a Comment