शिव जम्भेश्वर गोशाला में बारिश से भरा पानी
शिव जम्भेश्वर गोशाला में बारिश से भरा पानी
लूणकरणसर - 15/08/2017
रोझा शिव जम्भेश्वर गोशाला रोझा , सहनीवाला फुलदेसर आज बारिश के पानी से लबालब भर गया हैं और गोशाला में एक पशु की मौत भी हो गई हैं और कई पशु घायल भी हो गए है ! उसके बाद ग्रामीणों की मदद से गोशाला में पशुओं को पानी से बाहर निकाले गए । पानी करीब 3 फिट से उपर था गोशाला अध्यक्ष हरलाल रोझ, सचिव रामस्वरूप पुनिया, ग्रामीण मुकेश पुनिया, प्रभु राम रोझ, सुरेंद्र, रामदयाल तथा ग्रामीणों की मदद से सभी पशुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।
*मुकेश पुनिया*
*9549225085*




Comments
Post a Comment