नियमित स्वाध्याय को जीवनचर्या मे लाने की प्रेरणा
स्वाध्याय अमृत धारा- पर्युषन पर्व का दूसरा दिन स्थानीय तेरापंथ भवन में स्वाध्याय दिवस के रूप में शासन श्री साध्वी पान कुमारी जी द्वितीय के सानिध्य में मनाया गया। साध्वी श्री मंगलयशा जी ने स्वाध्याय को ज्ञान प्राप्ति का महत्वपूर्ण उपक्रम बताया।साध्वी श्री अपूर्व यशा व साध्वीश्री अक्षयप्रभा जी ने नियमित स्वाध्याय को जीवनचर्या मे लाने की प्रेरणा दी। 24 अगस्त 2017 को अखिल भारतीय युवक परिषद द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर जप दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए स्थानीय स्तर पर पोस्टर का विमोचन तेरापंथ सभा के पूर्व अध्यक्ष नथमल राखेचा,कन्हैयालाल दुगड़, अणुव्रत समिति अध्यक्ष तुलसीराम बुच्चा, तेरापंथ सभा मंत्री विमल दुगड़,ज्ञानशाला प्रभारी श्रीकांत डागा,तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष राजेश बोथरा,मंत्री नरेन्द्र नाहटा, जप दिवस प्रभारी विनोद दुगड़,समन्वयक गौरव भूरा,सहप्रभारी कपिल नवलखा, विनीत बोथरा द्वारा किया गया।

Comments
Post a Comment