ढाणी भोपालाराम सड़क का उद्धघाटन

ढाणी भोपालाराम में सड़क का किया उद्धघाटन सुमित गोदारा  l                                लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के गांव ढाणी भोपालाराम में भाजपा नेता सुमित गोदारा ने नव निर्मित सड़क का उद्धघाटन किया भाजपा नेता सुमित गोदारा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की ढाणी भोपालाराम से सहजरासर जाने वाली सड़क की मांग काफी वर्ष् पूरानी मांग थी जो की राज्य सरकार ने 5 km 300 metre सड़क 1करोड़ 23 लाख की लागत से नई सड़क बनाई है जो की  क्षेत्र के किसानो को लूणकरणसर मण्डी  से सीधा जुड़ाव हो  जायेगा  व्  पूनरासर बाबा हनुमानजी मंदिर में बाहर से आने वाले श्रदालुओं के लिए सीधे मार्ग से  जुड़ जायेगा ।
 गोदारा ने बताया की लूणकरणसर क्षेत्र में नई मिसलिंग  लिंक सड़के मंजूर करा व  नवीनीकरण  सड़क कराया जायेगा। राज्य सरकार  हर ग्राम पचायत मे ग्रामीण गौरव पथ बना कर गांवो में विकाश के नए आयाम स्थापित कर रही है।  हर ढाणी में पंडित दीनदयाल योजना से बिजली जोड़ी जा रही है । वरिष्ठ भाजपा नेता  हनुमान वैद ने राज्य सरकार की  योजना का किसान  फायदा ले जो की किसानो के लिए खेत में 10 बिघा जमींन तक सरकार 40 हजार रु तारबंदी के दे रही ह इसका लाभ हर किसान को लेना चाहिए। पूर्व मंडल मंत्री मलदास स्वामी ने संगठन की रीती निति से अवगत करवाया व् पूर्व मंडल उपाध्यक्स  आसनाथ गोर ने नई सड़क बनाने पर सुमित गोदारा के प्रयासों से बनाई गई  गोदारा को धन्यवाद दिया ।लूणकरणसर मंडल महामंत्री चंद्रमोहन कुम्हार ने लूणकरणसर ग्राम पंचायत में विकास पर बल दिया । बालनाथ भादू ने गांव में नए उप स्वास्थ्य केंद्र ,नई पानी की पैंप लाईन जल्दी लगवाने की मांग रखी । कार्यक्रम में गांव ढाणी भोपालाराम के काफी ग्रामीण मौजूद ।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार