नेहरू युवा केंद्र द्वारा कार्यक्रम आयोजित।
नेहरू युवा केंद्र द्वारा कार्यक्रम आयोजित। (मुकेश पुनिया ) लूणकरणसर-कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय में हिंदी पंखवाड़े के तहत निबंध प्रतियोगिता और पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई।केंद्र की शकीला देवी ने बताया है की मुख्य अतिथि ड़ॉ नन्दलालसिंह शेखावत ने पं दीनदयाल जी के जीवनी के बारे में बताया और पण्डित जी कार्यो एव विचारो को युवा पीढ़ी को समाज के लिए रचनात्मक काम करने की दिशा दी थी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच रफीक मालावत ने कहा की पं दीनदयाल उपाध्याय ने अनेक परिस्तिथिओ से लड़कर दुनिया में भारत का नाम विस्व पटल पर रखा।राष्टीय सेवाक्रमि चंद्रप्रकाश मेघवाल ने कहा की इनके सपने को साकार करने कीदिशा में समाज के हर वर्ग को आगे बढ़कर काम करना चाहिये। प्रधानाध्यापक सुरेन्द्रसिंह ने हिंदी भाषा को और अधिक बढ़ावा देने की बात कही।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम जेठीनाथ द्वितीय सुमनबानो तृतीय सरोजनाथ ने स्थान प्राप्त किया।अतिथियो ने स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया।मोके पर पीर ...