Posts

Showing posts from September, 2017

नेहरू युवा केंद्र द्वारा कार्यक्रम आयोजित।

Image
नेहरू युवा केंद्र द्वारा कार्यक्रम आयोजित। (मुकेश पुनिया )                      लूणकरणसर-कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय में हिंदी पंखवाड़े के तहत निबंध प्रतियोगिता और पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई।केंद्र की शकीला देवी ने बताया है की मुख्य अतिथि ड़ॉ नन्दलालसिंह शेखावत ने पं दीनदयाल जी के जीवनी के बारे में बताया और पण्डित जी कार्यो एव विचारो को युवा पीढ़ी को समाज के लिए रचनात्मक काम करने की दिशा दी थी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच रफीक मालावत ने कहा की पं दीनदयाल उपाध्याय ने अनेक परिस्तिथिओ से लड़कर दुनिया में भारत का नाम विस्व पटल पर रखा।राष्टीय सेवाक्रमि चंद्रप्रकाश मेघवाल ने कहा की इनके सपने को साकार करने कीदिशा में समाज के हर वर्ग को आगे बढ़कर काम करना चाहिये। प्रधानाध्यापक सुरेन्द्रसिंह ने हिंदी भाषा को और अधिक बढ़ावा देने की बात कही।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम जेठीनाथ द्वितीय सुमनबानो तृतीय सरोजनाथ ने स्थान प्राप्त किया।अतिथियो ने स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया।मोके पर पीर ...

शिव जम्भेश्वर गोशाला में श्री कृष्ण महोत्सव व भव्य जागरण

Image
  शिव जम्भेश्वर गोशाला में श्री कृष्ण महोत्सव व भव्य जागरण (मुकेश पुनिया )                      लूणकरणसर के रोझा,सहनीवाला, फुलदेसर में शिव जम्भेश्वर गोशाला में श्री कृष्ण महोत्सव व भव्य जागरण दिनांक 30 सितम्बर 2017  को रखा गया हैं और यह कार्यक्रम दो दिवसीय हैं जागरण दिनांक30/09/2017 रात्रि में (श्री कृष्ण जी ) हवन यज्ञ  दिनांक 1/10/2017 सुबह 7:15 बजे कुश्ती दंगल दिनांक 1/10/2017 सुबह 8:15 बजे  रखा गया हैं  जिस में आप सभी सादर आमंत्रित हैं गायक कलाकार संतोष कुमार गायणा नोखा एण्ड पार्टी नृत्य कलाकार महेंद्र प्रजापत आंकोड़ीया (जयपुर)                                                        ...

गैंग गिरफ्तार

Image
लूणकरनसर :- कालू थाना पुलिस ने शनिवार को चेन स्नेचिंग गिरोह के 19 सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनमें 17 महिलाएं व 2 पुरुष हैं। आरोपित कालू में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। आरोपित भरतपुर जिले की कच्ची बस्ती के रणजीत नगर व गोकुल नगर के रहने वाले हैं व सभी बावरी जाती के है। कालू थानाधिकारी सुभाषचन्द्र चौधरी ने बताया कि शाम को कस्बे में कुछ संदिग्ध महिलाओं के घूमने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने महिलाओं से पूछताछ की। इसके बाद गिरोह से जुड़े हुए होने के कारण 4-5 टोलियों में बंटे गिरोह के 19 लोगों को हिरासत में लिया गया। कथा के दौरान करते है वारदात पुलिस के अनुसार चेन स्नेचिंग गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ में बताया कि कालू में नवरात्र के दौरान चल रही कथा का टीवी में लाइव देखकर वारदात करने आए थे, लेकिन किसी बड़ी वारदात को अंजाम देते उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आपणी तहसील लूणकरणसर ऐप्प की टीम की अपील :- रात के वक़्त अपने घर व गली में रोशनी रखें, अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। लूणकरणसर थानाधिकारी :- 9530514670 महाजन थानाधिकारी :- ...

युवा विकास कार्यक्रम आयोजित

Image
युवा विकास कार्यक्रम आयोजित।      सुरनाणा :- नेहरू युवा केंद्र युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित युवा विकास कार्यक्रम के विषय पर गोष्ठी रखी गई जिसमें राष्ट्रीय सेवा कर्मी चंद्रप्रकाश मेघवाल ने नेहरु युवा केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजना बताई और युवा मंडल बनाकर ग्रामीण विकास का कार्य करने की बात कही DASFI जिला मंत्री प्रचार मंत्री विजयराज ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाकर लाभ दिलाने बात कई मौके पर आजाद युवा मंडल का गठन किया गया जिसमें अन्नाराम उर्फ अनिल को अध्यक्ष और रामू राम मेघवाल को सचिव बनाया गया और 11 सदस्य नियुक्त किया गया कार्यक्रम में जगदीश ओम प्रकाश तेजाराम बाबूलाल शंकर चौहान कुलदीप मूलाराम और सैंकड़ों युवाओं ने भाग लिया

ग्राम पंचायत रोझा में बेटी के जन्म पर बजाई थाली

Image
  ग्राम पंचायत रोझा में बेटी के जन्म पर बजाई थाली (मुकेश पुनिया)                      आज ग्राम पंचायत रोझा में बेटी के जन्म पर थाली बजाई ओर सरपंच भंवर लाल जी रोझ के द्वारा उन्हें बेटी जन्म पर बधाई प्रमाण पत्र दिए । ग्रामीण सुखराम सांसी के घर पोती का जन्म और मुनीराम मेघवाल के घर पर भी पोती का जन्म हुआ और इन के घर पर ओर रोझा ग्राम पंचायत में उपस्थित उरमूल सेतु से ब्लॉक समन्वयक अमरसिंह, ए.एन.म.सोमारानी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन देवी,आशा सहयोगिनी लीलावती ओर साथ मे ग्रामीण भी उपस्थित थे। वहाँ पर थाली बजा कर खुशी बनाई और मिठाई खिलाकर मुँह मीठा करवाया ।
Image
कालू में पंहुचा राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन रथ  राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय, कालू में स्वच्छता सफ्ताह मनाया जा रहा है इसी क्रम आज कालू विधालय में राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन (ग्रामीण) रथ पंहुचा ! जिसमे बालको को स्वच्छता से संबधित लघु फिल्मे दिखाई गई, इस अवसर पर ग्राम सेवक नत्थू खां व् ग्रामीण उपस्थित रहे एवं इस कार्यक्रम में शाला स्टाफ से प्रकाशदान चारण, रामचंद्र सारण, राजूराम आर्य, ओमप्रकाश सारस्वत, एवं विजय कुमार सहारण आदि शिक्षक उपस्थित रहे ! इस अवसर पर प्रधानाचार्य ताराचंद भुवाल ने बालको व् उपस्थित जनो को स्वच्छता की मानव जीवन में क्या आवश्यकता है, इस पर प्रकाश डाला एवं बताया की ये बालक उदीयमान भारत का भविष्य है जो देश को स्वच्छता को उच्च मानक तक पंहुचा सकते है !

गणपत जाखड़ ने दिया सरपंच को ज्ञापन

Image
गणपत जाखड़ ने दिया सरपंच को ज्ञापन  लूनकरनसर :- राजकीय महाविधालय में पिने के पानी की व्ययस्था चरमराई हुई है इसी के चलते राजकीय महाविधालय के अध्यक्ष गणपत जाखड़ ने ग्राम पंचायत, लूणकरणसर के सरपंच रफ़ीक मालावत को ज्ञापन दिया व् निवेदन किया की विधार्थियो को रही समस्या को मद्देनज़र रखते हुवे लूणकरणसर क्षेत्र का एक मात्र राजकीय महाविद्यालय की ओर ध्यान देते ग्राम पंचायत स्तर पर समस्या का समाधान करे !

गीता प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने की सिरकत

Image
सीखा कर्म योग का ज्ञान ................... लूणकरणसर, 19 सितम्बर । लूणकरणसर क्षेत्र के ग्राम गोपल्याण में विद्यार्थियों ने मंगलवार को श्रीमद् भागवद् गीता के माध्यम से कर्मयोग का ज्ञान सीखा। बच्चों ने गोपल्याण की इक्कीस एकेडमी फॉर एक्सीलेंस में संपन्न हुई गीता प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर  भाग लिया। संस्था प्रधान राजूराम बिजारणियां ने जानकारी देकर बताया कि श्री लालेश्वर महादेव मंदिर, शिवमठ बीकानेर के तत्वावधान में संवित्  सोमगिरि जी महाराज के दिशा निर्देश में प्रति वर्ष गीता प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। जिसमें इक्कीस एकेडमी एवं इक्कीस गर्ल्स कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी निभाई। इस अवसर पर प्रतियोगिता पर्यवेक्षक कृष्ण कुमार गोदारा ने श्रीमद् भागवद् गीता की महत्ता बताते हुए बच्चों को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान शाला के  मांगीगर, सुनील कुमार, शक्तिकुमार, दीपिका,सावित्री, ज्योति सहित उपस्थित शिक्षकगणों ने ऐसे आयोजनों की समय-समय पर आवश्यकता बताई।

कालू गांव में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन

Image
कालू गांव में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन (मुकेश पुनिया)                       राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय कालू में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन हुआ जिसमें  विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभायी । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत की शपथ ली एवं स्वच्छता दैनिक व्हवहार में शामिल करने का सकल्प लिया। प्रधानाचार्य श्री ताराचंद भुवाल ने स्वच्छ जीवन शैली के महत्व को बताते हुए विद्यार्थियों से विद्यालय,परिवार व समाज मे स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने तथा दैनिक क्रियाकलापो में स्वच्छता के प्रति  सजग रहने का आहवान किया। इस अवसर पर श्री राजूराम आर्य,स्वरूप मोदी,सोनिया भोबिया, विजय सहु ,श्री ओमप्रकाश शर्मा ने भी स्वच्छता का महत्व बताते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्षमें सफाई अभियान

Image
लूणकरणसर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के सेवा कार्यक्रम के तहत मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह शेखावत के नेतृत्व में  बीजेपी कार्यकर्ता व टाइगर फ़ोर्स द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई की  व मरीजों को फल वितरण किये गए, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजपाल सिंह शेखावत ने बताया कि कस्बे को स्वच्छ रखने के लिए हर महीने सफाई अभियान चलाया जाएगा । इस अवसर पर चिकित्सक संतोष आर्य व अस्पताल कर्मचारियों सहित महिपाल सिंह लखाऊ, राजू धतरवाल,पूर्व सरपंच पृथ्वीराज कुम्हार,ओम पारीक,राकेश तातेड़,गोपाल नाथ योगी,ओमप्रकाश नायक,मेघनाथ योगी,लालचन्द योगी व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

लूणकरणसर में वन विभाग ने मनाया ओजोन सरक्षण दिवस

Image
लूणकरणसर में वन विभाग ने मनाया ओजोन सरक्षण दिवस  (मुकेश पुनिया)                                     लूणकरनसर वन विभाग ने मनाया ओजोन सरक्षण दिवस 16-09-17 शनिवार लूणकरनसर आजाद कॉलोनी में वन विभाग व् टाइगर फ़ोर्स ने मिलकर बाल बोध विद्या पीठ संस्था में बच्चों व् ग्रामीणों को ओजोन दिवस के बारे में बताया। इस आयोजन में रेंजर मोहर सिंह मीणा, टाइगर फ़ोर्स अध्यक्ष् महिपाल सिंह लाखाऊ, वीरेद्र बेनीवाल वन रक्षक, रमण पूनिया, वन रक्षक सुशीला कुमारी, वनरक्षक अलाउदीन माली, गोविन्द राम आदि ने अपने विचार रखे। रेंजर मोहर सिंह जी ने बच्चों को बताया की प्रथ्वी की सुरक्षा की चर्चा में सर्वप्रथम इसके सुरक्षा कवच की बात करना आवश्यक है इसका सुरक्षा कवच ओजोन मंडल परत है सूर्य से निकलने वाली खरतनाक किरणों से आजोन परत हमे बचाती है। टाइगर फ़ोर्स अध्यक्ष् महिपाल सिंह लाखाऊ ने बताया की यह धरती हमे एक विरासत के तौर पर मिली है इस की सुरक्षा हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ पोधे लगा...

विदाई समारोह

Image
लूणकरणसर :-  आरकेसीएल अधिकृत ज्ञान केन्द्र निट्स कम्प्युटर लूनकरनसर पर आरएस-सीआईटी अप्रेल व मई  2017   बैच को विदाई समारोह रखा गया। विद्यार्थीयों ने अध्यापकों को सम्मानित किया तथा सेंन्टर संचालक ओमप्रकाश ज्याणी व सेन्टर समन्वयक गंगाराम छीम्पा ने विद्यार्थीयों को  17  सितम्बर को होने वाली परीक्षा की शुभकामनाएं और बधाई दी। सेंटर समन्वयक गंगाराम ने बताया कि राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड  RS - CIT  टेस्ट दवारा कैंडिडेट्स को एक मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट देता है ,  यह केवल उन्ही उमीदवारों को दिया जाता है जो इस परीक्षा में सफल होते हैं ।   आजकल किसी भी सरकारी या प्राइवेट फिल्ड में नौकरी करने के लिए कंप्यूटर डिप्लोमे की जरूरत होती है ।     RS - CIT  दवारा दिया गया डिप्लोमा या सर्टिफिकेट सभी संस्थाओं में मान्य होता है ।     इस मौके पर सहनीवाला सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल सिल्ला व जम्भेश्वर मंन्दिर अध्यक्ष शिवराज गोदारा व अभिभावक उपस्थित रहे।

गुणवता रखने हेतु SDM ने दिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश

Image
गुणवता रखने हेतु SDM ने दिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश (मुकेश पुनिया) लूनकरनसर से राजपुरा हुडान तक की निर्माणाधीन सड़क में अनिमियतता के चलते ग्रामीणों में भारी आक्रोश है ! आज नाथवाना, किशनासर व् राजपुरा के काफी ग्रामीणों ने सामूहिक ज्ञापन के माध्यम से उपखंड अधिकारी को अवगत करवाया की सड़क निर्माण में भारी गड़बड़ी की जा रही है तथा ग्रामीणों ने बताया की इस प्रकार से बनाई जा रही सड़क किसी भी तरह के नियमो का पालन के तहत नहीं बनाई जा रही ! ग्रामीणों के ज्ञापन पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे उपखण्ड अधिकारी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को पत्र के माध्यम से दिशा-निर्देश दिए है की मौका मुआवना किया जाये व् संबधित कार्य एजेंसी को विभागीय मांपदण्डो को पूर्ण करते हुवे कार्य करने के निर्देश दिए साथ की सार्वजानिक विभाग को मामले से पूर्णतया अवगत करवाने का भी निर्देश पत्र के माध्यम से दिया गया !

रोझा ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी पाठशाला का किया उदघाटन

Image
रोझा ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी पाठशाला का किया उदघाटन (मुकेश पुनिया) आज ग्राम पंचायत रोझा में उरमूल सेतु संस्थान के सहयोग से पंचायत भवन में आंगनबाड़ी पाठशाला का सरपंच भंवर लाल जी रोझ के द्वारा उदघाटन किया गया। उरमूल सेतु से ब्लॉक समन्वयक अमरसिंह, ग्राम सेवक गजेंद्र सिंह, मुकेश पुनिया , ए.एन.म.सोमारानी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन देवी,आशा सहयोगिनी लीलावती ओर साथ मे ग्रामीण भी उपस्थित थे। गर्व परियोजना के तहत बालिका की गरिमा को बढ़ावा दिया जाए समाज मे लिंग आधारित जेण्डर भेदभाव को खत्म किया जाए। बच्चों को तीन से छः साल तक आंगनबाड़ी से जोड़ा जाए। बालिका के जन्म पर जन्मोत्सव मनाया जाए और बालिका को समाज मे आगे बढ़ने का अवसर दिया जाए। समाज मे लड़का एव लड़की दोनों को बराबर का अधिकार मिलना चाइये। बालिका के प्रति सरकार के द्वारा जो योजनाएँ चलाई जा रही हैं वो इस प्रकार से है सुकन्या समृद्धि, राजश्री योजना, शुभशक्ति योजना, पालनहार, कौशल विकास आदि योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई ।

राजकीय महाविद्यालय लूणकरणसर में सास्कृतिक प्रतियोगिता सप्ताह

Image
राजकीय महाविद्यालय लूणकरणसर में सास्कृतिक प्रतियोगिता सप्ताह (मुकेश पुनिया)                       राजकीय महाविद्यालय लूणकरणसर में हिंदी सप्ताह दिनांक 08/09/2017 से 14/09/2017 के अन्तर्गत कहानी प्रतियोगिता,निबंध प्रतियोगिता,स्लोगन प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता एवं आज हिंदी दिवस पर भाषण प्रतियोगिता करवाई गयी जिसमे प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश जी बोहरा,डॉ. बिन्दु भसीन,डॉ. नीरा सिंह,डॉ. नीलोफर,श्री महेश जी रचियता,राजूराम जी बिजारणिया साहित्यकार ओर छात्र संघ अध्यक्ष गणपत जाखड़ भी प्रतियोगिता में मौजूद रहे और जिसमे आज हुई भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  धर्मपाल रोझ, द्वितीय स्थान बन्सी दास तृतीय स्थान पर नरेन्द्र शर्मा रहे और विजेता रहे छात्रों को छात्र संघ अध्यक्ष गणपत जाखड़ ने बधाई दी ।

किसानों ने किया पूरे राजस्थान में चका जाम

Image
 किसानों ने किया पूरे राजस्थान में चका जाम (मुकेश पुनिया )                       आज पुरे राजस्थान मे किसानो ने चक्का जाम कर रखा जब तक किसानो के हक मे फैसला नही आऐगा तब तक जाम नही हटेगा। लूणकरणसर में जगह-जगह जाम लगा रखा है और आवागमन के सभी रास्ते बंद थे । किसानों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नही होगी तब तक हमारा आंदोलन इस तरह ही चलेगा। ओर सभी जगह हाइवे जाम करने से वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई । इसी क्रम में  सिर्फ और सिर्फ उन्हीं वाहनों को जाने दिया गया जिनमे एम्बुलेंस, प्रेस वाले आदि। बीकानेर गंगानगर एन एच 15 ओर इस के बीच में अलग-अलग जगह पर लूणकरणसर के हरियासर, 290 RD की पुलिया, रोझा , हसेरा, बामनवाली, खारा, बीकानेर बाई पास आदि जगहों पर चका जाम किया गया ।

चल दरिया में डूब जाएं

Image
लूणकरणसर :- लूणकरनसर कस्बे के रेलवे फाटक के पास जलदाय विभाग की लापरवाही व प्रशासन की उदासीन के कारण कुम्भाना बास जाने वाली 18 ईंची मैन पाईप लाईन से करीबन एक साल से व्यर्थ पानी बह रहा है। जलदाय विभाग को ग्रामीणों द्वारा अवगत करवाने के बाद भी विभाग की नींद नही खुल रही है। वही अन्तिम छोर वाले परिवार पेयजल को तरस रहे है। व्यर्थ बहते पेयजल के कारण रोजाना सम्पर्क हाईवे रोड दरिया बनी रहती है जिससे आये दिन कोई न कोई हादसे होते रहते है। ज्यादा पानी बहने के कारण रेलवे पटरियों पर भी पानी भर जाता है जिससे पटरियों को क्षति पहुंचने का डर बना रहता है लेकिन रेलवे प्रशासन भी इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है। लूणकरणसर ग्राम पंचायत विधायक की गोद मे व मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत है जिसमे विकास कार्यों के लिए विशेष बजट देकर विकास कार्य करवाये जाते है । पर मौजूद हालात को देखकर देखकर लगता है कि विशेष बजट से पंचायत के विकास की बजाय आपसी विकास ही हो रहा है। साथ ही लूणकरणसर के विधायक मानिकचन्द सुराणा ,पूर्व विधायक व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल , प्रधान गोविंदराम गोदारा अपनी लग्जरी कारों में सवार हो...

राजकीय महाविद्यालय में हुआ युवा विकास केंद्र का उद्घाटन

Image
राजकीय महाविद्यालय में हुआ युवा विकास केंद्र का उद्घाटन  (मुकेश पुनिया) राजकीय महाविद्यालय लूणकरनसर में युवा विकास केंद्र का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश जी बोहरा के नेत्रत्व में हुआ जिसमे डॉ. दिग्विजय सिंह (सहायक निदेशक क्षेत्रिय कार्यालय बीकानेर) विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्तिथ रहे, तथा युवाओ को युवा विकास तथा व्यक्तिक्त विकास से अवगत करवाया इस के साथ ही राजकीय महाविद्यालय बासवाड़ा के प्राणीशास्त्र व्याख्याता  डॉ. प्रकाश आचार्य ने युवाओं को दैनिक जीवन में कौशल एवं पर्यावरण सुरक्षा के बारे में बताया ! सी.ए रवि बोथरा ने जी.एस.टी. के बारे में युवाओं को विस्तार से बताया। कार्यक्रम के पश्चात छात्रों ने ओर व्यखताओ ने डॉ. बिंदु बसीन डॉ. नीरा सिंह,डॉ.निलोफर श्री महेश रचियता व छात्रसंघ अध्यक्ष गणपत जाखड़ के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय परिषर में पौधारोपण किया तथा अध्यक्ष गणपत जाखड़ ,उपाध्यक्ष किरण  योगी, महासचिव रुखमा मेघवाल व सयुक्त सचिव सोमा मेघवाल तथा  अन्य 10 छात्रों ने एक-एक पोधे को सार संभाल के लिए गोद लिया ओर कार्यक्रम में नरेंद्र गोदारा, मेघ...

राजस्थान विद्युत् तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन का गठन

Image
राजस्थान विद्युत् तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन का गठन सुभाष स्वामी अध्यक्ष, भजन लाल चारण बने सचिव लूणकरणसर / जोधपुर विद्युत् वितरण निगम कार्यालय के कर्मचारियों की राजस्थान विद्युत् तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन का गठन किया गया।सभी कर्मचारियों एवम् जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गोदारा की अद्यक्षता में सर्व सम्मति से सुभाष स्वामी को अध्यक्ष,भजन लाल चारण को सचिव, श्री शिवकरण चौधरी को सरंक्षक,अर्जुन स्वामी को कोषाध्यक्ष,सांवरमल सूडा ,एवम् राजेश मोट्सरा को उपाध्यक्ष,गुरप्रीत सिंह को मिडिया प्रभारी,राधेश्याम स्वामी को सन्गठन मंत्री,पृथ्वीराज,व रोहिताश चौधरी को सूचना एवम् प्रचार मंत्री,विष्णु बिश्नोई को महासचिव बनाया गया।इसमें सभी कर्मचारियों से करतलध्वनि से नव नियुक्त कार्यकारिणी का स्वागत किया।सभी निर्वाचित पदाधिकारियो द्वारा यूनियन की छवि को उच्च स्तर पर ले जाने एवम् प्रत्येक कर्मचारी की हर सम्भव मदद का आश्वाशन दिया।कार्यकारिणी की मीटिंग में मुख्य रूप से इंद्रपाल ,कमलेश,विष्णु,रवि,सुनील कम्बोज,सुखविंदर सिंह,घनश्याम शर्मा,विजेंदर सिंह,दलीप बिश्नोई,अमर सिंह,सुलतान शर्मा,सुलतान वर्मा,सञ्जय बिश्नोई,बुध...