ग्राम पंचायत रोझा में बेटी के जन्म पर बजाई थाली
ग्राम पंचायत रोझा में बेटी के जन्म पर बजाई थाली
(मुकेश पुनिया)
आज ग्राम पंचायत रोझा में बेटी के जन्म पर थाली बजाई ओर सरपंच भंवर लाल जी रोझ के द्वारा उन्हें बेटी जन्म पर बधाई प्रमाण पत्र दिए । ग्रामीण सुखराम सांसी के घर पोती का जन्म और मुनीराम मेघवाल के घर पर भी पोती का जन्म हुआ और इन के घर पर ओर रोझा ग्राम पंचायत में उपस्थित उरमूल सेतु से ब्लॉक समन्वयक अमरसिंह, ए.एन.म.सोमारानी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन देवी,आशा सहयोगिनी लीलावती ओर साथ मे ग्रामीण भी उपस्थित थे। वहाँ पर थाली बजा कर खुशी बनाई और मिठाई खिलाकर मुँह मीठा करवाया ।
आज ग्राम पंचायत रोझा में बेटी के जन्म पर थाली बजाई ओर सरपंच भंवर लाल जी रोझ के द्वारा उन्हें बेटी जन्म पर बधाई प्रमाण पत्र दिए । ग्रामीण सुखराम सांसी के घर पोती का जन्म और मुनीराम मेघवाल के घर पर भी पोती का जन्म हुआ और इन के घर पर ओर रोझा ग्राम पंचायत में उपस्थित उरमूल सेतु से ब्लॉक समन्वयक अमरसिंह, ए.एन.म.सोमारानी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन देवी,आशा सहयोगिनी लीलावती ओर साथ मे ग्रामीण भी उपस्थित थे। वहाँ पर थाली बजा कर खुशी बनाई और मिठाई खिलाकर मुँह मीठा करवाया ।


Comments
Post a Comment