विदाई समारोह

लूणकरणसर :- आरकेसीएल अधिकृत ज्ञान केन्द्र निट्स कम्प्युटर लूनकरनसर पर आरएस-सीआईटी अप्रेल व मई 2017 बैच को विदाई समारोह रखा गया। विद्यार्थीयों ने अध्यापकों को सम्मानित किया तथा सेंन्टर संचालक ओमप्रकाश ज्याणी व सेन्टर समन्वयक गंगाराम छीम्पा ने विद्यार्थीयों को 17 सितम्बर को होने वाली परीक्षा की शुभकामनाएं और बधाई दी।सेंटर समन्वयक गंगाराम ने बताया कि राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड RS-CIT टेस्ट दवारा कैंडिडेट्स को एक मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट देता है, यह केवल उन्ही उमीदवारों को दिया जाता है जो इस परीक्षा में सफल होते हैं आजकल किसी भी सरकारी या प्राइवेट फिल्ड में नौकरी करने के लिए कंप्यूटर डिप्लोमे की जरूरत होती है  RS-CIT दवारा दिया गया डिप्लोमा या सर्टिफिकेट सभी संस्थाओं में मान्य होता है  इस मौके पर सहनीवाला सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल सिल्ला व जम्भेश्वर मंन्दिर अध्यक्ष शिवराज गोदारा व अभिभावक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार