गणपत जाखड़ ने दिया सरपंच को ज्ञापन
गणपत जाखड़ ने दिया सरपंच को ज्ञापन
लूनकरनसर :- राजकीय महाविधालय में पिने के पानी की व्ययस्था चरमराई हुई है इसी के चलते राजकीय महाविधालय के अध्यक्ष गणपत जाखड़ ने ग्राम पंचायत, लूणकरणसर के सरपंच रफ़ीक मालावत को ज्ञापन दिया व् निवेदन किया की विधार्थियो को रही समस्या को मद्देनज़र रखते हुवे लूणकरणसर क्षेत्र का एक मात्र राजकीय महाविद्यालय की ओर ध्यान देते ग्राम पंचायत स्तर पर समस्या का समाधान करे !

Comments
Post a Comment