कालू में पंहुचा राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन रथ
राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय, कालू में स्वच्छता सफ्ताह मनाया जा रहा है इसी क्रम आज कालू विधालय में राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन (ग्रामीण) रथ पंहुचा ! जिसमे बालको को स्वच्छता से संबधित लघु फिल्मे दिखाई गई, इस अवसर पर ग्राम सेवक नत्थू खां व् ग्रामीण उपस्थित रहे एवं इस कार्यक्रम में शाला स्टाफ से प्रकाशदान चारण, रामचंद्र सारण, राजूराम आर्य, ओमप्रकाश सारस्वत, एवं विजय कुमार सहारण आदि शिक्षक उपस्थित रहे !
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ताराचंद भुवाल ने बालको व् उपस्थित जनो को स्वच्छता की मानव जीवन में क्या आवश्यकता है, इस पर प्रकाश डाला एवं बताया की ये बालक उदीयमान भारत का भविष्य है जो देश को स्वच्छता को उच्च मानक तक पंहुचा सकते है !
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ताराचंद भुवाल ने बालको व् उपस्थित जनो को स्वच्छता की मानव जीवन में क्या आवश्यकता है, इस पर प्रकाश डाला एवं बताया की ये बालक उदीयमान भारत का भविष्य है जो देश को स्वच्छता को उच्च मानक तक पंहुचा सकते है !


Comments
Post a Comment