लूणकरणसर में वन विभाग ने मनाया ओजोन सरक्षण दिवस

लूणकरणसर में वन विभाग ने मनाया ओजोन सरक्षण दिवस 
(मुकेश पुनिया)                   
                लूणकरनसर वन विभाग ने मनाया ओजोन सरक्षण दिवस 16-09-17 शनिवार लूणकरनसर आजाद कॉलोनी में वन विभाग व् टाइगर फ़ोर्स ने मिलकर बाल बोध विद्या पीठ संस्था में बच्चों व् ग्रामीणों को ओजोन दिवस के बारे में बताया। इस आयोजन में रेंजर मोहर सिंह मीणा, टाइगर फ़ोर्स अध्यक्ष् महिपाल सिंह लाखाऊ, वीरेद्र बेनीवाल वन रक्षक, रमण पूनिया, वन रक्षक सुशीला कुमारी, वनरक्षक अलाउदीन माली, गोविन्द राम आदि ने अपने विचार रखे। रेंजर मोहर सिंह जी ने बच्चों को बताया की प्रथ्वी की सुरक्षा की चर्चा में सर्वप्रथम इसके सुरक्षा कवच की बात करना आवश्यक है इसका सुरक्षा कवच ओजोन मंडल परत है सूर्य से निकलने वाली खरतनाक किरणों से आजोन परत हमे बचाती है।
टाइगर फ़ोर्स अध्यक्ष् महिपाल सिंह लाखाऊ ने बताया की यह धरती हमे एक विरासत के तौर पर मिली है इस की सुरक्षा हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ पोधे लगाकर कर सकते है धरती को बचाना है तो पर्यावरण पर विशेष् ध्यान देना होगा।आज के युग में वाहनो व् फैक्ट्रियो से होने वाले प्रदूषण से हमे पेड़ ही बच्चा सकते है हमे कटते हुए जंगल व् नदियो को प्रदूषित होने से बचाना होगा। बच्चों को बताया की घर मोहल्ले विधालय  श्मशान भूमि में ज्यादा से ज्यादा पेड़ पोधे लगाए।
   बच्चों को फल व् मठाई वितिरण कर कार्यक्रम का सम्मापन किया।।।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार