रोझा ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी पाठशाला का किया उदघाटन
रोझा ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी पाठशाला का किया उदघाटन
(मुकेश पुनिया)
आज ग्राम पंचायत रोझा में उरमूल सेतु संस्थान के सहयोग से पंचायत भवन में आंगनबाड़ी पाठशाला का सरपंच भंवर लाल जी रोझ के द्वारा उदघाटन किया गया। उरमूल सेतु से ब्लॉक समन्वयक अमरसिंह, ग्राम सेवक गजेंद्र सिंह, मुकेश पुनिया , ए.एन.म.सोमारानी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन देवी,आशा सहयोगिनी लीलावती ओर साथ मे ग्रामीण भी उपस्थित थे। गर्व परियोजना के तहत बालिका की गरिमा को बढ़ावा दिया जाए समाज मे लिंग आधारित जेण्डर भेदभाव को खत्म किया जाए।
बच्चों को तीन से छः साल तक आंगनबाड़ी से जोड़ा जाए। बालिका के जन्म पर जन्मोत्सव मनाया जाए और बालिका को समाज मे आगे बढ़ने का अवसर दिया जाए। समाज मे लड़का एव लड़की दोनों को बराबर का अधिकार मिलना चाइये। बालिका के प्रति सरकार के द्वारा जो योजनाएँ चलाई जा रही हैं वो इस प्रकार से है सुकन्या समृद्धि, राजश्री योजना, शुभशक्ति योजना, पालनहार, कौशल विकास आदि योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई ।
आज ग्राम पंचायत रोझा में उरमूल सेतु संस्थान के सहयोग से पंचायत भवन में आंगनबाड़ी पाठशाला का सरपंच भंवर लाल जी रोझ के द्वारा उदघाटन किया गया। उरमूल सेतु से ब्लॉक समन्वयक अमरसिंह, ग्राम सेवक गजेंद्र सिंह, मुकेश पुनिया , ए.एन.म.सोमारानी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन देवी,आशा सहयोगिनी लीलावती ओर साथ मे ग्रामीण भी उपस्थित थे। गर्व परियोजना के तहत बालिका की गरिमा को बढ़ावा दिया जाए समाज मे लिंग आधारित जेण्डर भेदभाव को खत्म किया जाए।
बच्चों को तीन से छः साल तक आंगनबाड़ी से जोड़ा जाए। बालिका के जन्म पर जन्मोत्सव मनाया जाए और बालिका को समाज मे आगे बढ़ने का अवसर दिया जाए। समाज मे लड़का एव लड़की दोनों को बराबर का अधिकार मिलना चाइये। बालिका के प्रति सरकार के द्वारा जो योजनाएँ चलाई जा रही हैं वो इस प्रकार से है सुकन्या समृद्धि, राजश्री योजना, शुभशक्ति योजना, पालनहार, कौशल विकास आदि योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई ।

Comments
Post a Comment