कालू गांव में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन

कालू गांव में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन
(मुकेश पुनिया)
                      राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय कालू में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन हुआ जिसमें  विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभायी । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत की शपथ ली एवं स्वच्छता दैनिक व्हवहार में शामिल करने का सकल्प लिया। प्रधानाचार्य श्री ताराचंद भुवाल ने स्वच्छ जीवन शैली के महत्व को बताते हुए विद्यार्थियों से विद्यालय,परिवार व समाज मे स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने तथा दैनिक क्रियाकलापो में स्वच्छता के प्रति  सजग रहने का आहवान किया। इस अवसर पर श्री राजूराम आर्य,स्वरूप मोदी,सोनिया भोबिया, विजय सहु ,श्री ओमप्रकाश शर्मा ने भी स्वच्छता का महत्व बताते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार